Kundali Bhagya Spoiler Alert : माहिरा ने धोखे से प्रीता को खिला दिया जहर, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

kundali bhagya spoiler alert preeta collapses after consuming poison fed by mahira upcoming episode bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. माहिरा और प्रीता दोनों ने करण के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. माहिरा किसी भी तरह से प्रीता को लूथरा हाउस से बाहर करना चाहती है. वह देखती है कि प्रीता सबका दिल जीत रही है, ऐसे में मौका देखकर धोखे से वह प्रीता को जहर खिला देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2020 12:43 PM

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. माहिरा और प्रीता दोनों ने करण के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. माहिरा किसी भी तरह से प्रीता को लूथरा हाउस से बाहर करना चाहती है. वह देखती है कि प्रीता सबका दिल जीत रही है, ऐसे में मौका देखकर धोखे से वह प्रीता को जहर खिला देती है. प्रीता भी अनजाने में वह खा लेती है और जल्द ही असहज महसूस करने लगती है.

करवा चौथ की पूजा से ठीक पहले, माहिरा खुद को लूथरा परिवार की छोटी बहू के रूप में अपना परिचय देती है. प्रीता अचानक पेठ में उठे दर्द को बर्दाश्‍त नहीं कर पाती है और पूजा से ठीक पहले गिर जाती है. डॉक्टर से सबको पता चलता है कि प्रीता को जहर खिलाया गया है और इसलिए वह गिर गई.

प्रीता को बेजान देखकर करण बेचैन हो जाता है. करण प्रीता को कैसे बचाएगा? क्‍या प्रीता इस सिचुएशन से निकल पाएगी? क्‍या करण को माहिरा की चाल के बारे में पता चल पाएगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा. आप देख चुके है कि प्रीता ने कई बार करण को यह बताने की कोशिश की है कि माहिरा उसे नुकसान पहुंचाने के लिए लूथरा हाउस में आई है. लेकिन करण को यही लगता है कि प्रीता, माहिरा को पसंद नहीं करती है इसलिए वह ऐसा कह रही है.

आपने देखा कि कि माहिरा करण से अपने प्यार का इजहार करती है. वो कहती है करण से उसका प्यार सच्चा है औऱ वो ये साबित करके रहेगी. करण कहता है कि वो उसे घर में इसलिए बर्दाशत कर रहा है क्योंकि उसे लगता है कि वो दोबारा से सुसाइड कर सकती है औऱ उसके घरवालों को फंसा सकती है. करण माहिरा पर भड़क जाता है औऱ कहता है कि उसके करीब वो ना आया करें.

Also Read: हिना खान का समंदर किनारे दिखा बोल्‍ड अंदाज, ‘तूफानी सीनियर’ का हॉट लुक सोशल मीडिया पर वायरल

आपने देखा करण और प्रीता को शर्लिन के इस चैप्‍टर को खत्‍म करने का सुनहरा मौका मिल गया है. करण और प्रीता का लक्ष्य शर्लिन के बच्चे के असली पिता, यानी पृथ्वी को चेहरा उजागर करना है. करण और प्रीता दोनों ने शर्लिन के इस चैप्‍टर को खत्‍म करने का फैसला कर लिया है.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version