13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : माहिरा और शर्लिन की नई चाल हुई बेकार, प्रीता को पहली रसोई के बदले मिला ये तोहफा

Kundali Bhagya Spoiler Alert : 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि प्रीता लूथरा हाउस में सबके लिए गाजर का हलवा बनाती है. सारे घरवालों को उसके हाथ से बना मीठा बहुत पसन्द आता है. वहीं माहिरा भी प्रीता को देखकर सबके लिए मीठा बनाती है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि प्रीता लूथरा हाउस में सबके लिए गाजर का हलवा बनाती है. सारे घरवालों को उसके हाथ से बना मीठा बहुत पसन्द आता है. वहीं माहिरा भी प्रीता को देखकर सबके लिए मीठा बनाती है.

शर्लिन सरला का फोन का बहाना बताकर प्रीता को रसोई से बाहर भेज देती है. जिसके बाद वो उसके गाजर के हलवे में लाल मिर्च मिला देती है. लेकिन जब प्रीता सबको खाने के लिए हलवा देती है, तो सब उसकी खूब तारीफ करते है. वहीं वो करण से भी गाजर का हलवा खाने के लिए कहती है.

करण और करीना बुआ हलवा खाने से मना कर देंगी, ये सुनकर प्रीता को काफी बुरा लगेगा. इसपर माहिरा सोचेंगी कि अगर सारे घरवाले हलवा नहीं खायेंगे तो प्रीता द्वारा बनाये गए हलवे की बुराई कैसी होगी. इसपर वो सबसे हलवा खाने के लिए कहेंगी. राखी भी सबसे हलवा खाने के लिए कहती है. जिसके बाद सब राखी की बात मान जाएंगे. लेकिन करण सिर्फ माहिरा का हलवा खाने के लिए तैयार होता है.

Also Read: ‘जीरो फिगर’ पर सपना चौधरी का डांस देखकर फैंस ने जमकर उड़ाए पैसे, धूम मचाता ये Video देखें

करण जैसे ही माहिरा का हलवा खायेगा उसकी हालत खराब हो जाएंगी. उधर प्रीता के हलवे की तारीफ सारे घरवाले करेंगे. वहीं, शर्लिन औऱ माहिरा ये सोचकर परेशान होगी कि आखिर जब उन्होंने हलवे में लाल मिर्च मिलाया था तो घरवालों को हलवा कैसे पसन्द आया. राखी और दादी प्रीता के रसोई से खुश होकर उसे नेग भी देगी, ये देखकर माहिरा बहुत चिढ़ जाती है.

जिसके बाद प्रीता माहिरा और शर्लिन को बतायेंगी कि उसने कैसे उन दोनों का प्लान फेल किया और अपने हलवे का राज खोलेंगी. प्रीता ये भी कहती है दोनों से कि वो इतनी आसानी से उसे और करण को अलग नहीं कर सकती. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की इस बात पर चिल्ला पड़ी अर्चना पूरन सिंह! ये है वजह… VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें