15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता के सामने माहिरा का राज खुला, इस बात से नाराज करण

kundali bhagya Spoiler Alert Preeta know shocking truth Mahira fake suicide drama Karan is shocked upcoming episode bud : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. माहिरा लूथरा हाउस में वापस आ चुकी है. वह लगातार करण से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रही है. करण एक दोस्‍त के नाते उसकी ख्‍याल रख रहा है. प्रीता को अब चौंकाने वाले सच का पता चलता है कि माहिरा ने आत्महत्या करने का ड्रामा किया था, बस उनलोगों के साथ गेम खेलने के लिए.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. माहिरा लूथरा हाउस में वापस आ चुकी है. वह लगातार करण से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रही है. करण एक दोस्‍त के नाते उसकी ख्‍याल रख रहा है. प्रीता को अब चौंकाने वाले सच का पता चलता है कि माहिरा ने आत्महत्या करने का ड्रामा किया था, बस उनलोगों के साथ गेम खेलने के लिए.

प्रीता, करण को इसके बारे में बताती है और करण चौंक जाता है, करण प्रीता को माहिरा से दूर रहने के लिए कहता है क्योंकि उसे पता है कि वह उसे पसंद नहीं करती है और इसलिए वह उसके खिलाफ बोल रही है. करण, प्रीता की बात पर विश्‍वास करने से इंकार कर देता है और कहता है कि वह माहिरा के साथ खड़ा है. प्रीता का दिल टूट जाता है.

आपने देखा कि, माहिरा प्रीता को धमकी देती है कि अगर उसने उसके बारे में लूथरा हाउस के लोगों को कुछ भी बताया तो वो अपनी जान दे देगी. माहिरा की ये बात सुनकर प्रीता परेशान हो जाती है. माहिरा की मां उससे कहती है कि तुम करण के लिए कल करवा चौथ का व्रत रखो. करण तुम्हारी एक पति के जैसे कल बहुत केयर करेगा. माहिरा की मां उससे ये भी बताती है कि उसने किस तरह उसके पापा की जिंदगी में से उसकी पहली पत्नी को निकाला था.

प्रीता अपने करवा चौथ के बारे में सोचती रहती है तभी सरला का उसे कॉल आता है. सरला प्रीता को करवा चौथ करने का नियम बताती है. प्रीता कहती है कि वो ये व्रत जरूर रखेगी. वो ये भी कहती है कि वैसे तो करण में पति का कोई गुण नहीं है मगर फिर भी वो अपना पत्नी धर्म निभाएंगी. करण ये बात सुन लेता है जिसके बाद दोनों में तू-तू मैं-मैं होती है.

Also Read: सपना चौधरी ने कराया ग्‍लैमरस फोटोशूट, मां बनने के बाद पहली बार दिखा हरियाणवी डांसर का हॉट अंदाज

करण कहता है तुम हमेशा कहती हो कि तुम्हें मुझसे नफरत है, लेकिन असल में तुम मुझसे प्यार करती हो. तभी तुम मेरे लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हो. करण उसे बताता है कि माहिरा उससे प्यार करती है इसलिए शायद वो भी उसके लिए व्रत रख रही है. प्रीता कहती है उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें