19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : बड़ा ट्विस्‍ट! क्या पृथ्वी की शादी हो जाएगी प्रीता से?

Kundali Bhagya Spoiler Alert : 'कुंडली भाग्य' इस बार भी सारे टीवी शोज को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गया. कुंडली भाग्य दर्शकों को बेहद पसन्द है इसलिए हमेशा इसकी टीआरपी रेटिंग बहुत ज्यादा होती है. इन दिनों शो में प्रीता और करण के रिस्पेशन का ट्रैक चल रहा है. वहीं शो में पृथ्वी के भाई की भी इंट्री हो चुकी है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : ‘कुंडली भाग्य’ इस बार भी सारे टीवी शोज को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गया. कुंडली भाग्य दर्शकों को बेहद पसन्द है इसलिए हमेशा इसकी टीआरपी रेटिंग बहुत ज्यादा होती है. इन दिनों शो में प्रीता और करण के रिस्पेशन का ट्रैक चल रहा है. वहीं शो में पृथ्वी के भाई की भी इंट्री हो चुकी है.

पृथ्वी का भाई पवन लूथरा हाउस में आ जाता है, जहां उसकी मुलाकात करण से होती है. पवन किसी भी हालत में प्रीता को अपने साथ ले जाना चाहता है ताकि वो उसकी शादी अपने भाई पृथ्वी से करा सकें. इधर प्रीता माहिरा की वार से बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है. उसके सिर पर चोट देखकर पवन माहिरा पर आग-बबूला हो जाता है ओर माहिरा को खूब खरी-खोटी सुनाता है.

करण रिस्पेशन के लिए प्रीता को खोजते हुए कमरे में आता है. उसे आते देख माहिरा अपने सिर पर घूंघट रख लेती है, ताकि करण उसे पहचान नहीं पाती. माहिरा मन ही मन खुश होती है कि वो अब करण की पत्नी के रूप में जानी जाएगी. वहीं पवन प्रीता को उठाकर ले जाने लगता है औऱ इस दौरान प्रीता को होश आ जाएगा. उधर रिस्पेशन में प्रीता की जगह माहिरा को सारे घरवाले देखकर गुस्सा हो जाते है और करण प्रीता को खोजने चला जाता है.

Also Read: गजब के बोल्ड लुक में नजर आईं नागिन फेम एक्ट्रेस हिना खान, तसवीर देख फैंस बोले-खूबसूरती की तारीफ…

प्रीता पवन के सिर पर फूलदानी से वार करती है लेकिन खुद घायल होने की वजह से वो करण को आवाज नहीं दे पाती. जिसके बाद प्रीता को पवन किडनैप करके वहां से जाएगा. आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि करण प्रीता को छुड़ाने के लिए पवन के अड्डे पर जाएगा. क्या पृथ्वी की शादी पवन प्रीता से करवा पाता है या करण उसे रोक पाएगा. इसपर संसपेंस जारी है.

करण ये बात जानता है कि अगर वो प्रीता को कुछ होता है सारा इल्जाम उसपर और उसके घरवालों पर आएगा. इसलिए वो रिस्पेशन छोड़कर प्रीता को खोजने निकल जाता है. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है, जिसमें एक बार फिर से माहिरा महेश को मारने की कोशिश करती नजर आएगी.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : नवरात्रि से पहले शो में वापसी करेंगी दयाबेन? मेकर्स ने बनाया ये खास प्लान, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें