19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : पृथ्वी और पवन ने बनाया करण के लिए ये प्लान, प्रीता के जिंदगी में आने वाला है नया तूफान!

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) में अब माहिरा का पर्दाफाश होने वाला है. प्रीता को पवन ने किडनैप करके अपने अड्डे पर रखा हुआ है, जहां वो पृथ्वी से प्रीता की शादी करना चाहता है. वहीं, माहिरा के भड़काने पर शर्लिन महेश लूथरा को मारने की कोशिश करती है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) में अब माहिरा का पर्दाफाश होने वाला है. प्रीता को पवन ने किडनैप करके अपने अड्डे पर रखा हुआ है, जहां वो पृथ्वी से प्रीता की शादी करना चाहता है. वहीं, माहिरा के भड़काने पर शर्लिन महेश लूथरा को मारने की कोशिश करती है.

पवन पृथ्वी को होश में लाने की कोशिश करता है और वो इसमें सफल भी हो जाता है. प्रीता को पवन के चंगुल से छुड़ाने के लिए आई सृष्टि को भी पवन कैद कर लेता है. इधर प्रीता रस्सी से बंधा देखकर पृथ्वी बौखला जाता है और पवन से कहता है कि वो यहां प्रीता को क्यूं लेकर आया है. इसपर पवन पृथ्वी को प्रीता से शादी करने के लिए कहता है, लेकिन इसके लिए पृथ्वी मना कर देता है. ये सुनकर पवन हैरान हो जाता है कि प्रीता से प्यार करने के बाद भी वो शादी के लिए मना क्यों कर रहा है.

पवन पृथ्वी को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनता है. पृथ्वी पवन से कहता है कि तुमने प्रीता को कैसे पकड़ कर रखा है. वो बहुत अच्छी है और बहुत सुशील है. पृथ्वी पवन को बताता है कि उससे प्रीता भी बहुत प्यार करती है लेकिन उसकी शादी करण से हो गई. इसपर पवन अपने भाई से कहता है कि तो क्यूं ना करण को ही रास्ते से हटा दिया जाए ताकि आप आराम से प्रीता से शादी कर पाए.

Also Read: Bhabiji Ghar Par Hain: शो में ‘विभूति’ से लेकर ‘तिवारी’ जी तक से थप्पड़ खा चुके हैं ‘मलखान’, जानिए एक एपिसोड की कितनी लेते है फीस

वहीं, राखी पूरी तरह टूट चुकी है और महेश से होश में आने के लिए कहती है. वो महेश से कहती है कि आप कब तक कोमा में रहेंगे और मुझसे बात नहीं करेंगे. इधर माहिरा और शर्लिन राखी सरला के बीच दरार लाने की कोशिश करती है. दोनों राखी को सरला के खिलाफ भड़काती है.

करण प्रीता को लूथरा हाउस में ना देखकर इंस्पेक्टर पूजा को फोन करता है. शर्लिन और माहिरा परेशान है कि कही महेश को होश ना आ जाए. उन्हें डर है कि अगर महेश होश में आ गया तो दोनों लूथरा हाउस से बाहर जाना पड़ेगा. अब तक आपने देखा कि प्रीता की जगह माहिरा को देखकर घरवाले शॉक्ड हो जाते है. माहिरा शराब के नशे में खुद को करण की पत्नी बताती है. ये सुनकर करण उससे गुस्सा हो जाता है और सबसे कहता है कि वो उसकी पत्नी नहीं है. ये सुनकर माहिरा अपना आपा खो देती है और कहती है कि प्रीता पृथ्वी के साथ भाग गई है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘बबीता जी’ का डेविल लुक देख फैंस चौंके, कमेंट में लिखा- डर लग रहा…

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें