16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सरला को जेल भेजने के बाद माहिरा शर्लिन का नया गेम प्‍लान, क्‍या करेगी प्रीता?

kundali bhagya spoiler alert sherlyn and mahira are back plotting new ways ruin preeta karwa chauth upcoming episode bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) एक बार फिर बड़े ट्विस्‍ट के लिए तैयार है. शर्लिन और माहिरा ने प्रीता को सरगी में जहर मिलाकर खिला दिया था. डॉक्‍टर ने खुलासा किया कि लड्डू में जहर था जिसके बाद शर्लिन इसका दोष सरला पर डाल देती है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) एक बार फिर बड़े ट्विस्‍ट के लिए तैयार है. शर्लिन और माहिरा ने प्रीता को सरगी में जहर मिलाकर खिला दिया था. डॉक्‍टर ने खुलासा किया कि लड्डू में जहर था जिसके बाद शर्लिन इसका दोष सरला पर डाल देती है. पुलिस सरला को गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है. शर्लिन और माहिरा, प्रीता के सामने कबूल कर चुके हैं कि लड्डू में जहर उन्‍होंने मिलाया था लेकिन कोई उन्‍हें पकड़ नहीं पाएगा.

इधर प्रीता अपनी मां से मिलने जेल पहुंचती है जहां सरला उसे अपना व्रत पूरा करने के लिए कहती है. प्रीता फैसला करती है कि वह अपनी मां को निर्दोष साबित करके रहेंगी. आनेवाले एपिसोड में शर्लिन और माहिरा फिर से चांद के आने से पहले प्रीता के व्रत को तोड़ने का प्‍लान बनायेंगी. वहीं ऋषभ, शर्लिन से सरला के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए कहेगा. क्‍या प्रीता अपना करवा चौथ का व्रत पूरा कर पाएंगी, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

सृष्टि सरला को लेकर परेशान है. वह जानकी से कहती है, कि सब कुछ शर्लिन और माहिरा ने किया है. उसे प्रीता की भी चिंता है. जानकी पूरी स्थिति को समझाती है और उसे शांत करने की कोशिश करती है. प्रीता घर पहुंचती है और माहिरा और शर्लिन से भिड़ जाती है. दोनों बताते हैं कि रमोना भी उनके इस प्‍लान का हिस्सा थी. वे फ्लैशबैक मोड में चले जाते हैं जब रमोना शर्लिन को लड्डू खाने के लिए मना लेती है.

आनेवाले एपिसोड में, माहिरा और शर्लिन, प्रीता को बताती हैं कि उन्होंने ही सरला के लाए गए लड्डू में को जहर मिला दिया था. माहिरा उससे कहती है कि वह उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं ढूंढ पाएगी. वह खुलासा करती है कि जब वे लड्डू में जहर मिला रहे थे तो उन्होंने कैमरों को बंद कर दिया था. प्रीता गुस्से में आ जाती है और माहिरा को थप्पड़ मार देती है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि प्रीता कैसे अपने मकसद में कामयाब होगी.

आपने देखा कि शर्लिन कहती है कि उसे डॉक्टर ने बताया है कि उसके शरीर में जहर है औऱ वो लड्डू की वजह से ही है. वहीं, वो इस बात पर सबको यकीन करवा देती है. ये सब सुनकर प्रीता परेशान हो जाती है औऱ वो सरला से मिलने जेल जाती है. सरला उसे बताती है कि माहिरा औऱ शर्लिन ने उसे फंसाया है. इधर करवा चौथ करने के बाद गिफ्ट में प्रीता अपनी मां सरला को जेल से छुड़ाने के लिए करण से कहती है, जिसे वो मान लेता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें