20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : क्या पृथ्वी लूथरा हाउस से भागने में होगा कामयाब!

Kundali Bhagya : सीरीयल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के आने वाले एपिसोड में होने वाला है बेहतरीन ड्रामा. एक तरफ शर्लिन पृथ्वी को बचा लेंगी औऱ वो पुलिस को चकमा देकर लूथरा हाउस से भागने में कामयाब हो जाएगा. अपकमिंग एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.

Kundali Bhagya : सीरीयल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के आने वाले एपिसोड में होने वाला है बेहतरीन ड्रामा. एक तरफ शर्लिन पृथ्वी को बचा लेंगी औऱ वो पुलिस को चकमा देकर लूथरा हाउस से भागने में कामयाब हो जाएगा. अपकमिंग एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.

कुंडली भाग्य में करण और माहिरा की शादी शर्लिन के कारण रुक गई है. लूथरा हाउस में पुलिस किडनैपर की तलाश करना शुरु कर चुके है. करण समीर और सृष्टि के साथ उस कमरे में जाता है जहां पर शर्लिन पृथ्वी के साथ मौजूद है. इस बीच शर्लिन पृथ्वी को दरवाजे के पीछे छुपा देती है औऱ जैसे ही सब कमरे में आते है, पृथ्वी वहां से भाग जाता है.

वहीं, दूसरी तरफ करीना बुआ प्रीता के बारे में जहर उगलती रहती है तो उस समय राखी आंटी प्रीता का साथ देती है. वो कहती है कि वो प्रीता को अच्छे से समझती है और उसने हमेशा से इस घर का भला चाहा है. साथ ही ये भी कहती है कि वो महेश जी के साथ इतना बुरा कभी भी नहीं कर सकती.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert: पुलिस किसकी तलाश में आई है लूथरा हाउस? अब टूट जाएगी करण- माहिरा की शादी!

अब जब प्रीता को ये मालूम चलेगा की किडनैपर भाग गया है तो वो दुखी हो जाएंगी और फिर वो सीधे करण के कमरे में जाती है. क्या अब वो शर्लिन के बारे में करण को बता पाएंगी. क्या पृथ्वी पकड़ा जाएगा. ये सब जानने के लिए देखिए ‘कुंडली भाग्य’ का आने वाला एपिसोड.

बता दें कि इसके पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पुलिस के आने से सब हैरान हो जाते है. करण प्रीता पर आरोप लगाता है. तब प्रीता कहती है कि उसे उसकी शादी रोकने की जरूरत नहीं और न ही इसके लिए उसने कुछ भी किया है. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर बताता है कि किडनैपर का बॉस लूथरा हाउस में छिपा है और वे उन्हें ही ढूंढने आए हैं.

Also Read: Binod Spoiler Alert : आखिर कौन है ‘बिनोद’? जानिए कैसे एक कमेंट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा Binod

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें