13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : शर्लिन ने खोले प्रीता के सामने अपने सारे राज, बताया- किसने की थी ऋषभ की किडनैपिंग

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. हाल के बार्क रिपोर्ट के मुताबिक टीआरपी लिस्ट में कुंडली भाग्य सबको पछाड़ते हुए नंबर वन शो बन गया है. वहीं, इन दिनों शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है. अब तक आपने देखा कि कि प्रीता को लूथरा हाउस से निकाल दिया जाता है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. हाल के बार्क रिपोर्ट के मुताबिक टीआरपी लिस्ट में कुंडली भाग्य सबको पछाड़ते हुए नंबर वन शो बन गया है. वहीं, इन दिनों शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है. अब तक आपने देखा कि कि प्रीता को लूथरा हाउस से निकाल दिया जाता है.

पिछले एपिसोड में माहिरा प्रीता से कहती है कि भले ही तुमने करण से शादी कर ली है लेकिन ये शादी कोई नहीं मानता है. वो फिर से करण से शादी करेगी और महेश लूथरा को जान से मार देगी. अगर प्रीता ने उसके और करण के बीच में आने की कोशिश की तो वो उसे भी मरवा देगी.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन प्रीता के सामने अपने सारे राज खोलती है और उसे बहुत जलील करती है. वो बताती है कि ऋषभ का असली किडनैपर कौन था. वहीं, पृथ्वी सरला लाउथ जाकर प्रीता के साथ हुए बर्ताब को बतायेगा. साथ ही साथ सरला को उकसाने की कोशिश करेगा. जिसके बाद सरला पृथ्वी को थप्पड़ मारेगी.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की इस तसवीर को देख फैंस बोले पड़े- सिंदूर लगा लो…

उधर शर्लिन और माहिरा दोनों मिलकर प्रीता को खरी- खोटी सुनायेगी. वो कहती है अब लूथरा हाउस में तुमपर कोई विश्वास नहीं करेगा. वहीं ऋषभ करण को एक बार फिर से समझाने की कोशिश करता दिखाई देगा, लेकिन हर बार की तरह करण उसकी बात नहीं सुनेगा.

खरी-खोटी सुनाने के चक्कर में प्रीता के सामने शर्लिन अपने सारे राज उसे बता देगी. वो कहती है कि ऋषभ की किडनैपिंग उसने ही करवाई थी. ये सुनकर प्रीता चौंक जाएगी. तब तक सृष्टि ऑटो लेकर आ जाएंगी और प्रीता वहां से चली जाएगी. अब देखना ये होगा कि प्रीता किस तरह वापस लूथरा हाउस आती है. क्या वो शर्लिन को सबके सामने बेनकाब कर पाएंगी. क्या माहिरा महेश को फिर से मारने की कोशिश करेगी. जानने के लिए देखिए ‘कुंडली भाग्य’.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें