19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Upcoming Episode : सलाखों के पीछे पहुंची प्रीता, करण को इस बात का शक

kundali bhagya upcoming episode 14 april 2021 written update karan to learn about preeta innocence is mahira the murderer bud: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)की कहानी फैंस को आकर्षित कर रही है. प्रीता को अक्षय के मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात से करण बेहद गुस्से में हैं. प्रीता पुलिस से सामने स्वीकार करती है और कहती है कि उसने गलती से अक्षय को मार दिया.

Kundali Bhagya Upcoming Episode : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)की कहानी फैंस को आकर्षित कर रही है. प्रीता को अक्षय के मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात से करण बेहद गुस्से में हैं. प्रीता पुलिस से सामने स्वीकार करती है और कहती है कि उसने गलती से अक्षय को मार दिया. प्रीता ने एक कहानी सुनाते हुए कहती है कि वो सिर्फ अक्षय से बात करने होटल के कमरे में गई थी, जहां उसने कृतिका के बारे में बात की. अक्षय ने बदतमीजी की तो उसने उसके सिर पर वार कर दिया.

वहीं करण से कहती है कि वह उसे इसके बारे में बताने वाली थी. करण नाराज होता है. घर से बाहर निकलते समय, प्रीता को माहिरा को देखती है और उसे पता चलता है कि उसने अपनी 3 दिन की चुनौती पूरी कर ली है. पुलिस स्टेशन में भी, एसीपी प्रीता से हत्या के बारे में पूछते हैं और वो वही कहानी दोहराती है. वो कहते हैं कि अभी भी कुछ मिसिंग है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, वहीं करण बिल्कुल भी यह मानने को तैयार नहीं है कि, प्रीता अक्षय की कातिल है. वह अपनी बेगुनाही साबित करने की कसम खाएगा और सृष्टि के साथ मिलकर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगा. दूसरी ओर, माहिरा ने स्वीकार किया कि वह प्रीता की गिरफ्तारी के पीछे हो सकती है. माहिरा इस बयान का क्या मतलब है? क्या उसने अक्षय की हत्या की है?

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने कर ली है सगाई? इस तसवीर को देख अर्जुन कपूर का नाम लेकर बधाई दे रहे फैंस

दूसरी ओर, शर्लिन सारी घटनाओं को जोड़ लेती है और पृथ्वी को बताती है कि अक्षय की हत्या के मामले में उसे उस पर शक है. वह दो अलग-अलग कहानियाँ सुनाती है कि कैसे घटनाओं के मोड़ पर, उसने अक्षय को मार दिया होगा. पृथ्वी मना कर देता है. इस सब के बीच, माहिरा, करण और प्रीता को अलग देखकर खुश होती है, क्योंकि वो हमेशा से यही चाहती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें