14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Written Update: अक्षय का राज जानकर प्रीता शॉक्ड, कृतिका के साथ मिलकर बनाया ये प्लान

Kundali Bhagya Written Update: सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. अक्षय की धमकी से कृतिका घबराई हुई है. पृथ्वी जान जाता है कि अक्षय से कृतिका ने बात की है. इधर प्रीता कृतिका को गहने ले जाते हुए देख लेती है, लेकिन वो कुछ समझ नहीं पाती.

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. अक्षय की धमकी से कृतिका घबराई हुई है. पृथ्वी जान जाता है कि अक्षय से कृतिका ने बात की है. इधर प्रीता कृतिका को गहने ले जाते हुए देख लेती है, लेकिन वो कुछ समझ नहीं पाती.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता कृतिका को जाते हुए देख उसका पीछा करती है. माहिरा प्रीता का पीछा करती है ये सोचकर कि वो करण के साथ डेट पर जा रही है और वो ये डेट खराब करना चाहती है. पीछा करते- करते प्रीता उसी होटल में पहुंच जाती है जहां करण उसका इंतजार कर रहा होता है.

माहिरा करण के पास जाकर बैठ जाती है और सोचती है कि प्रीता आखिर क्यों नहीं आई अभी तक. उसी होटल में पृथ्वी पैसे ले जाकर अक्षय को दे देता है. प्रीता कृतिका को रोककर पूछती है कि वो इतनी ज्यादा परेशान क्यों है. काफी पूछने पर प्रीता को कृतिका को सारी बात बताती है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘दयाबेन’ ने शो को कहा अलविदा? ये एक्ट्रेस कर सकती है दिशा वकानी को रिप्‍लेस!

कृतिका उसे बताती है कि अक्षय के पास उसके कुछ प्राइवेट फोटोज औऱ वीडियोज है जो वो लीक करने की धमकी दे रहा है. ये सुनकर वो काफी शॉक्ड हो जाती है. प्रीता उसे फंसाने के लिए प्लान बनाती है औऱ वो कृतिका बनकर उससे मिलने चली जाती है. प्रीता घूंघट ओढ़कर अक्षय से मिलने जाती है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता और करण का रोमांटिक पल आता है, जबकि माहिरा दोनों को डिस्‍टर्ब करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. वो एक बड़ा प्‍लान करती है जिससे कि करण का भरोसा प्रीता पर से टूट जाए. इस बीच, करण प्रीता के साथ डेट पर जाता है और उसे शाम को एक होटल में मिलने के लिए कहता है.

Also Read: साड़ी नहीं कुमकुम भाग्य की ‘प्रज्ञा’ दिखीं स्विमसूट में, इस एक्टर की है दीवानी

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें