Kundali Bhagya Written Update : कृतिका की शादी से पहले पृथ्वी मार देगा करीना को! आगे होने वाला है ये…

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. कृतिका और पृथ्वी की शादी की तैयारी लूथरा हाउस में चल रही है. करीना को माहिरा भड़काती है ये बोलकर कि प्रीता मेहमानों का अच्छे से ख्याल नहीं रख रही. इधर पृथ्वी के खिलाफ सबूत ढूंढ़ने के लिए सृष्टि और समीर उसके घर जाते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 9:58 AM
an image

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. कृतिका और पृथ्वी की शादी की तैयारी लूथरा हाउस में चल रही है. करीना को माहिरा भड़काती है ये बोलकर कि प्रीता मेहमानों का अच्छे से ख्याल नहीं रख रही. इधर पृथ्वी के खिलाफ सबूत ढूंढ़ने के लिए सृष्टि और समीर उसके घर जाते है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी शर्लिन से कहता है कि सृष्टि उसके खिलाफ सबूत खोज रही है. इस पर शर्लिन कहती है कि अगर ऐसा हुआ तो उसे धक्के मारकर लूथरा हाउस से बाहर निकाल दिया जाएगा. शर्लिन उसे समझाती है और उसे गले लगा लेती है. ये सब करीना बुआ देख लेती है.

करीना उन दोनों को ऐसे देखकर काफी गुस्सा हो जाती है और ऋषभ को फोन कर देती है. इतने में पृथ्वी चाकू उठा लेता है और सोचता है वो उसे मार देगा. लेकिन शर्लिन उसे रोक लेती है. शर्लिन करीना को एक झूठी कहानी सुनाती है लेकिन उन्हें ये बात ठीक नहीं लगती. जिसके बाद पृथ्वी कई झूठे वादे करता है कृतिका को लेकर.

Also Read: तनुश्री दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन लुक वायरल, 15 किलो वजन घटाने के बाद अब कुछ ऐसी दिखतीं है एक्ट्रेस, VIDEO

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता, ऋषभ और करण को कृतिका के लिए डांस करने के लिए मना लेती हैं. सुरेश, पम्मी और राखी तीनों करीना को सलाह देते हैं कि वह प्रीता पर भरोसा करें क्योंकि वह एक अच्छी लड़की है और वो किसी पर भी बेवजह शक नहीं करती. पृथ्वी शुभम और कृतिका की बातचीत को भटकाने की कोशिश करता है.

सृष्टि और समीर पृथ्‍वी के अपार्टमेंट में उसके सच का पता लगाने के लिए पहुंचते हैं. कृतिका को पृथ्वी ने पूरी तरह से अपनी बातों में फंसा लिया है. अब वो उसके खिलाफ एक शब्द सुनने के लिए राजी नहीं है. ऋषभ ने उसके रिश्ते के लिए हामी दे दी है, लेकिन करण अभी तक इस शादी से नाराज है. इधर माहिरा अच्‍छा बनने की कोशिश कर रही है. माहिरा बार बार करण के करीब आने की कोशिश कर रही है.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version