23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Written Update : Valentine Day पर आधी रात में करण प्रीता से आया मिलने, लेकिन इसमें ये है नया ट्विस्ट

Kundali Bhagya Written Update : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. प्रीता को सरला अपने घर ले आती है क्योंकि लूथरा हाउस में उसकी खूब बेइज्जती होती है. इधर प्रीता और करण एक दूसरे को मिस करते होते है. सृष्टि प्रीता को समझाती है की वो करण से कॉल पर बात कर ले.

Kundali BhagyaWritten Update: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. प्रीता को सरला अपने घर ले आती है क्योंकि लूथरा हाउस में उसकी खूब बेइज्जती होती है. इधर प्रीता और करण एक दूसरे को मिस करते होते है. सृष्टि प्रीता को समझाती है की वो करण से कॉल पर बात कर ले.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की माहिर करण को अकेले देख कर खुश हो जाती है और कहती है कि वो उसके लिए वैलेंटाइन पर कुछ स्पेशल प्लान करेगी. इधर रात में प्रीता जब सोई होती है तो उससे करण चुप कर मिलने आता है. प्रीता पहले उसे चोर समझ मारने लगती है. फिर जब उसे पता चलता है की वो करण है तो वो उसे हग कर लेती है.

करण कहता है वो उससे लड़ाई करने आया था लेकिन उसे देख कर सब भूल गया. करण कहता है आज तुम्हें पता है ना कौन सा दिन है तो अपने दिल की बात कह दो. इधर सरला को लगता है की कोई चोर प्रीता के कमरे में है. सरला जाके प्रीता से पूछती है लेकिन वो करण को अंदर छुपा देती है.

Also Read: Bigg Boss 15 को भी होस्ट करना चाहते हैं सलमान खान, फीस को लेकर किया खुलासा, जानें इस सीजन के लिए कितना कर रहे चार्ज

फिर से करण और प्रीता बातें करने लगते है इधर सरला प्रीता के कमर में दोबारा जाती है और सृष्टि के बारे में पूछती है. तभी सृष्टि आ जाती है और सबको बताती है उसने भी चोर को बाहर देखा है और उसने काले कलर के कपड़ पहने हुए है. उसी वक्त प्रीता के कमरे से कुछ आवाज आती है. ये सुनकर जानकी औऱ सरला उसके कमरे की तरफ भागते है जहां करण छुपा होता है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरला प्रीता से कहती है कि वा उसके दिल का हाल जानती है. वो लूथरा हाउस में सबका इतना ख्याल रखती है, लेकिन उसके बारे में कोई नहीं सोचता. इसलिए वो प्रीता को अपने साथ ले आई. सरला प्रीता से कहती है कि अब वो तभी लूथरा हाउस जाएगी जब हर कोई तुझ पर विश्वास करेगा. प्रीता करण को याद कर रोने लगती है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें