31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Written Update : इस हरकत की वजह से प्रीता ने अक्षय को मारा थप्पड़, मेघा ने बोला इतना बड़ा झूठ

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhayga) में सारे लोग अक्षय और कृतिका की शादी की तैयारी में व्यस्त है. प्रीता कॉकटेल पार्टी में अक्षय की सच्चाई पता करने में लगी हुई है. इधर लूथरा हाउस में नये किरदार की इंट्री होती है, जिसका नाम मेघा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhayga) में सारे लोग अक्षय और कृतिका की शादी की तैयारी में व्यस्त है. प्रीता कॉकटेल पार्टी में अक्षय की सच्चाई पता करने में लगी हुई है. इधर लूथरा हाउस में नये किरदार की इंट्री होती है, जिसका नाम मेघा है.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता अक्षय की सच्चाई पता करने में लगी हुई है ताकि कृतिका की जिंदगी बर्बाद होने से बच जाए. कॉकटेल पार्टी में सब एंजॉय करते रहते है, तभी अक्षय एक लड़की के साथ मिसबिहेव करते नजर आएगा. प्रीता और सृष्टि अक्षय को उस लड़की के साथ बदतमीजी करते देख लेती है.

जिसके बाद प्रीता अक्षय को थप्पड़ करती है. अक्षय को लेकर वो पूरे घरवालों के सामने आती है ताकि वो उसका पूरा सच बता पाए. लेकिन यहां एक ट्विस्ट है कि अक्षय ने पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी है. लेकिन अक्षय सीधा बनने की कोशिश करती है. प्रीता कहती है कि वो कृतिका की जिंदगी से निकल जाए.

Also Read: Kundali Bhagya Written Update : प्रीता और सृष्टि का नया प्लान, कॉकटेल पार्टी में अक्षय के साथ होने वाला है ये…

इधर करण भी अक्षय से कहता है कि वो लूथरा हाउस से चला जाए. मेघा ये सब देखकर कहती है कि प्रीता ने उसे पैसे दिए थे अक्षय के बारे में झूठ बोलने के लिए. सभी लोग ये सब सुनकर हैरान हो जाते है. मेघा कहती है प्रीता नहीं चाहती है कि कृतिका और अक्षय की शादी हो औऱ इस प्लान में उसके साथ सृष्टि भी शामिल है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सृष्टि औऱ प्रीता नया प्लान बनाते है अक्षय के लिए. प्रीता कहती है अब उसे मालूम चल गया है कि हमें उसकी सच्चाई पता है, इसलिए वो ज्यादा सर्तक रहेगा. सृष्टि कहती है उसे सच बोलने वाली दवा पिला देंगे और उससे सारा सच उगलवा लेंगे. प्रीता कहती है अक्षय बहुत चालाक है, उसने फोटोज डाउनलोड करने से पहले डिलीट कर दिया.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel