16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Upcoming Episode : कृतिका और पृथ्वी की शादी से टूटी शर्लिन, बताने वाली है अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा ये राज!

Kundali Bhagya Upcoming Episode : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी रोमांचक हो गया है. प्रीता के वापस लूथरा हाउस आने से माहिरा बिल्कुल खुश नहीं है. कृतिका पृथ्वी से शादी कर लेती है. उनदोनों को साथ में देखकर सारा परिवार हैरान हो जाता है करण बहुत गुस्सा होता है.

Kundali Bhagya Upcoming Episode : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी रोमांचक हो गया है. प्रीता के वापस लूथरा हाउस आने से माहिरा बिल्कुल खुश नहीं है. कृतिका पृथ्वी से शादी कर लेती है. उनदोनों को साथ में देखकर सारा परिवार हैरान हो जाता है करण बहुत गुस्सा होता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृतिका कहती है की हमारी शादी को चार दिन हुए है और ये शादी भगवान की मर्जी से हुई है. वो बताती है कि चंडीगढ़ में उसे कुछ गुंडों ने पकड़ लिया था. जिसके बाद पृथ्वी ने उसे अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचाई थी. जिसके बाद दोनों करीब आ गए थे.

कृतिका कहती है जिससे मैंने नफरत किया उसने ही मेरी मदद की. जिससे मैंने प्यार किया उसने मुझे मंडप में छोड़ दिया. इधर शर्लिन ये सारी बातें सुनकर बहुत गुस्सा हो जाती है और अपने कमरे में जाकर तोड़-फोड़ करने लगती है. माहिरा उसे संभालती है. शर्लिन सोचती है कि वो पूरे परिवार को जाकर बता देगी की उसका और पृथ्वी का रिश्ता क्या है.

Also Read: Kundali Bhagya Written Update : कृतिका और पृथ्वी की शादी से हैरान लूथरा परिवार, करण ने उठाया ये कदम

शर्लिन कहती है कि वो सबके बता देगी कि उसके पेट में पल रहे बच्चे का बाप पृथ्वी है. जिसके बाद माहिरा उसे समझाती है कि गुस्से में कोई फैसला ना लें. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कृतिका पृथ्वी से शादी कर लेती है. करण कृतिका पर काफी गुस्सा होता है और उससे ऐसा करने की वजह पूछता है. कृतिका कहती है कि अक्षय के बाद पृथ्वी ने उसका हाथ थामा.

Also Read: शहनाज गिल जैसी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, जरूर ट्राय करें ये 7 खूबसूरत ड्रेसेस

पृथ्वी कहता है कि वो इस घर का दामाद नहीं जमाई बनकर आया है. करण बहुत गुस्सा होता है. साथ ही घरवाले भी. करण उसपर हाथ उठाने जाता है तो कृतिका उसे रोक लेती है ये कहते हुए कि वो उसका पति है. करण कहता है कि एक चोर से बचने के बाद तूने दूसरे चोर से शादी कर ली.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata की ‘नायरा’ ने लेटेस्ट फोटोशूट से मचाया इंटरनेट पर तहलका, फैंस बोले- ‘ये लड़की…’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें