16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Upcoming Episode : पृथ्‍वी पर भड़का करण, शर्लिन का प्रेग्‍नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा!

kundali bhagya upcoming episode written update 24 february 2021 karan refuses accept kritika prithvi marriage preeta in trouble bud : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में बड़ा ट्विस्‍ट आ गया है. जारी ट्रैक के अनुसार, कृतिका पृथ्वी से शादी कर चुकी है जिससे पूरा लूथरा परिवार हैरान है.

Kundali Bhagya Upcoming Episode : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में बड़ा ट्विस्‍ट आ गया है. जारी ट्रैक के अनुसार, कृतिका पृथ्वी से शादी कर चुकी है जिससे पूरा लूथरा परिवार हैरान है. वो बताती है कि पृथ्वी ने उसे गुंडों से बचाया और इसलिए उसने पृथ्‍वी से शादी करने का फैसला किया. करण भड़क जाता है और पृथ्‍वी पर बहन को गुमराह करने का आरोप लगाता है. प्रीता भी जानती है कि ये पृथ्‍वी की कोई नयी चाल है.

अब आने वाले एपिसोड में करण इस शादी को मानने से इंकार कर देगा. प्रीता, कृतिका को बताती है कि पृथ्वी एक अपराधी है और उसे उसकी आपराधिक गतिविधियों की याद दिलाती है. हालांकि, कृतिका ने प्रीता के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसने अक्षय के खिलाफ भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं, जिस वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे क्‍या होता है?

आपने देखा कि, इधर शर्लिन ये सारी बातें सुनकर बहुत गुस्सा हो जाती है और अपने कमरे में जाकर तोड़-फोड़ करने लगती है. माहिरा उसे संभालती है. शर्लिन सोचती है कि वो पूरे परिवार को जाकर बता देगी की उसका और पृथ्वी का रिश्ता क्या है.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : पाखी जानती है काव्‍या का ये सच, क्‍या मान जाएगी अनुपमा?

शर्लिन कहती है कि वो सबके बता देगी कि उसके पेट में पल रहे बच्चे का बाप पृथ्वी है. जिसके बाद माहिरा उसे समझाती है कि गुस्से में कोई फैसला ना लें. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कृतिका पृथ्वी से शादी कर लेती है. करण कृतिका पर काफी गुस्सा होता है और उससे ऐसा करने की वजह पूछता है. कृतिका कहती है कि अक्षय के बाद पृथ्वी ने उसका हाथ थामा.

पृथ्वी कहता है कि वो इस घर का दामाद नहीं जमाई बनकर आया है. करण बहुत गुस्सा होता है. साथ ही घरवाले भी. करण उसपर हाथ उठाने जाता है तो कृतिका उसे रोक लेती है ये कहते हुए कि वो उसका पति है. करण कहता है कि एक चोर से बचने के बाद तूने दूसरे चोर से शादी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें