19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Written Update : शर्लिन ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ऋषभ से बोला इतना बड़ा झूठ, प्रीता ने कृतिका को दी ये सलाह

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhayga) में दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिलने वाला है. जारी ट्रैक के अनुसार, कृतिका की शादी की तैयारी घर पर चल रही है. प्रीता को अक्षय पर शक है और इस वजह से वो अपने घर जाती है. प्रीता सरला को अक्षय के बार में बताती है, जिसके बाद सरला उसे सलाह देती है कि कोई ठोस सबूत हो तभी वो लूथरा हाउस में सबको ये बात बताए.

Kundali Bhagya Written Update: सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhayga) में दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिलने वाला है. जारी ट्रैक के अनुसार, कृतिका की शादी की तैयारी घर पर चल रही है. प्रीता को अक्षय पर शक है और इस वजह से वो अपने घर जाती है. प्रीता सरला को अक्षय के बार में बताती है, जिसके बाद सरला उसे सलाह देती है कि कोई ठोस सबूत हो तभी वो लूथरा हाउस में सबको ये बात बताए.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लूथरा हाउस में जाग्गो रस्म की तैयारी शुरू हो गई है. इधर शर्लिन माहिरा की मां रमोना से कहती है कि उन पर उसे कभी-कभी शक होता है. शक इसलिए होता है कि उन्होंने उसकी प्रेग्नेंसी का राज बता है. उन्हें मालूम है कि ये बच्चा ऋषभ का नहीं है. शर्लिन की बातें सुनकर माहिरा और रमोना दोनों गुस्सा हो जाते है.

माहिरा शर्लिन से कहती है उसकी मां ने उसकी सच्चाई उसके भले के लिए ही छुपाई है. अगर घरवालों को मालूम चल गया तो वो लूथरा हाउस में नहीं रह पाएगी. इधर अक्षय अपने परिवार के साथ रस्म में आता है. प्रीता कृतिका से पूछती है कि अगर वो उसे शादी करने से मना करेगी तो वो क्या जवाब देगी. ये सुनकर कृतिका चौंक जाती है.

Also Read: TRP Report : ‘इमली’ ने ‘कुंडली भाग्‍य’ को पीछे छोड़ा, ‘इंडियन आइडल 12’ को टॉप-5 में जगह नहीं, नंबर-1 पर है ये सीरियल

कृतिका प्रीता से कहती है कि उसे मालूम है वो ऐसा कभी कुछ नहीं कहने वाली. प्रीता उससे कहती है अगर तुझे कभी भी लगे कि ये शादी नहीं करनी तो सबसे पहले वो उसे आकर बताए. ये सुनकर कृतिका को लगता है कि वो उसकी शादी को लेकर इमोशनल हो रही है और इसलिए ये सब कह रही है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अक्षय शर्लिन को बताता है कि प्रीता उसपर शक कर रही है. ये बात शर्लिन माहिरा को बताती है. माहिरा खुश हो जाती है ये सुनकर. वो कहती है कि अक्षय को वो अब इतना भड़का देगी कि कृतिका और उसकी शादी ही टूट जाए. शादी टूटने का सारा इल्जाम प्रीता पर आ जाएगा.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें