Kundali Bhagya Upcoming Episode : प्रीता की बात सुन अक्षय ने तोड़ी कृतिका से शादी, इन फोटोज को देखकर हुआ हैरान

Kundali Bhagya Upcoming Episode : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को अक्षय और कृतिका की शादी की तैयारी देखने को मिल रहा है. प्रीता किसी तरह से ये शादी रोकना चाहती है. सरला को पता चल जाता है की अक्षय का परिवार उसके झूठ में शामिल है. सरला ये बात प्रीता को बताती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 2:59 PM

Kundali Bhagya Upcoming Episode : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को अक्षय और कृतिका की शादी की तैयारी देखने को मिल रहा है. प्रीता किसी तरह से ये शादी रोकना चाहती है. सरला को पता चल जाता है की अक्षय का परिवार उसके झूठ में शामिल है. सरला ये बात प्रीता को बताती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षय और कृतिका की शादी होने लगती है. प्रीता जब दोनों का गठबंधन कर रही होती है, तब वो अक्षय को कुछ तसवीरें दिखाती है, जिसमें वो रुचिका और अपने बच्चे के साथ होता है. प्रीता उसे बताती है कि उसके पास एक वीडियो भी है, जिसमें वो मेघा को बता रहा है कि वो सिर्फ पैसों के लिए कृतिका से शादी कर रहा है.

प्रीता उसे कहती है कि अगर 5 मिनट के अंदर तुम शादी छोड़कर नहीं जाते तो वो ये सच्चाई पूरे घरवालों को बता देगी. अक्षय सोचते ही रहता है कि प्रीता को ये सब कैसे पता चला, तभी वो करीना बुआ को उसकी सच्चाई बताती है. प्रीता उन्हें फोटो देखने के लिए देती है लेकिन वो फोटोज देखने से पहले ही करीना सारी तसवीरें आग में डाल देती है.

Also Read: Kumkum Bhagya की ‘प्रज्ञा’ को ऐसे मिला था पहला सीरियल, बिकिनी तसवीर से उड़ा चुकी है फैंस के होश, PHOTOS

करण प्रीता से कहता है कि उसने मना किया था कि वो शादी में कोई ड्रामा ना करें. इन सबके बीच अक्षय भी मंडप से उठ जाता है औऱ शादी करने से इनकार कर देता है. अक्षय प्रीता के ऊपर इल्जाम लगाता है कि वो उसके कारण ही ये शादी तोड़ रहा है. करण ये सब देखकर अक्षय पर नराज होता है और उसे शादी करने के लिए कहता है.

Also Read: मौनी रॉय क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, वायरल हो रही इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, PHOTOS

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि करीना बुआ प्रीता का हाथ पकड़कर उसे लूथरा हाउस से बाहर निकालने लगती है. उसी वक्त करण आ जाता है और कहता ही कि वो इसे ऐसे बाहर नहीं निकाल सकती है. जिसके बाद करीना उसे सबकुछ बताती है. ये सब सुनकर शर्लिन भी आग में घी डालने का काम करती है और कहती है कि प्रीता जबतक यहां रहेगी कृतिका की शादी ढंग से नहीं हो पाएगी.

Also Read: हिना खान ने बोल्ड फोटोशूट से मचाया इंटरनेट पर तहलका, ‘तूफानी सीनियर’ का अंदाज देख फैंस हुए फिदा

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version