16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhayga Spoiler Alert : माहिरा को मनाली में देखकर प्रीता हैरान, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

Kundali Bhayga Spoiler Alert preeta spots mahira at manali gets suspicious big twist in upcoming episode bud : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhayga) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. टीआरपी लिस्‍ट में इस शो का दबदबा कायम है. शुरुआत से ही यह प्रशंसकों के दिलों में जगह बना चुका है. आपने देखा कि पूरा परिवार करण और प्रीता को अपने हनीमून के लिए जाने के लिए कहता है.

Kundali Bhayga Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhayga) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. टीआरपी लिस्‍ट में इस शो का दबदबा कायम है. शुरुआत से ही यह प्रशंसकों के दिलों में जगह बना चुका है. आपने देखा कि पूरा परिवार करण और प्रीता को अपने हनीमून के लिए जाने के लिए कहता है. हनीमून के लिए करण और प्रीता को मनाली भेजने का फैसला करेगा.

आनेवाले एपिसोड में जब माहिरा को करण और प्रीता के हनीमून के लिए जाने के बारे में पता चलता है, तो वह उनका पीछा करने का फैसला करेगी. माहिरा, शर्लिन से उसके साथ जाने के लिए कहेगी. शर्लिन मान जाएगी क्‍योंकि ऋषभ अभी किसी काम के लिए भारत से बाहर जाएगा. इधर करण और प्रीता अपना हनीमून इंज्‍वॉय कर रहे हैं.

करण और प्रीता एकदूजे के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. इधर माहिरा दोनों का पीछा करते हुए मनाली पहुंचती है. माहिरा को शक होता है. वह समीर को फोन करेगी और उससे पूछेगी कि माहिरा लूथरा हाउस में हैं या नहीं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या प्रीता के सामने माहिरा का राज खुलेगा? क्‍या करण को माहिरा को सच पता चल पाएगा?

Also Read: Anupama Spoiler Alert : वनराज ने इस वजह से छोड़ा काव्‍या का घर, अनुपमा के सामने एक और मुसीबत

आपने देखा कि, रमोना ने खुद अपने जुबान से कबूल कर लिया है कि सरगी के लड्डू मे उसने ही जहर मिलाया था. ये जानकर सारे लूथरा हाउस के लोग हैरान है. प्रीता ने अपने प्लान से रमोना का पर्दापाश कर दिया और अपनी मां को बेगुनाह साबित कर दिया. रमोना को फंसता देख शर्लिन कहती है कि लड्डूओं में जहर सरला ने ही मिलाया था. ये सुनकर करण बहुत गुस्सा हो जाता है और शर्लिन से कहता है कि अब तो रमोना ने कबूल लिया है कि उसने ही जहर मिलाया था. करण कहता है कि अब आगे क्या करना है बताओ.

करण शर्लिन से कहता है कि रमोना पर केस कर दो जैसा तुमने सरला आंटी पर किया था. ये सुनकर शर्लिन हक्का-बक्का रह जाती है. रमोना करण से गिड़गिड़ा कर कहती है कि उसपर केस ना करें, वो इस घर में दोबारा नहीं आएगी. वहीं माहिरा भी करण से अपनी मां को छोड़ देने के लिए कहती है और केस ना करने की रिक्वेस्ट करती है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें