शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने सबसे छिपकर की शादी? जानें वायरल हो रही तसवीरों के पीछे क्या है सच

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. फोटोज में दोनों मैरिड नजर आ रहे. तसवीरें देख फैंस कयास लगाने लगे कि कपल ने चोरी-छिपे शादी कर ली. हालांकि इन फोटोज की सच्चाई क्या है, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | January 12, 2025 2:46 PM

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. कुछ समय पहले से उनके डेटिंग की खबरें आ रही है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटोज शिवांगी और कुशाल की शादी की है. उनकी शादी की रस्मों की भी तसवीरें इंटरनेट पर छा गई हैं. तसवीरें देखने के बाद फैंस सोच में पड़ गए कि दोनों ने शादी कब की. फैंस को लग रहा कि उन्होंने चोरी-छिपे शादी कर ली. हालांकि इन फोटोज के पीछे सच्चाई क्या है, आपको बताते हैं.

क्या कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी ने कर ली शादी?

सोशल मीडिया पर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की कुछ फोटोज सामने आई है. फोटोज में दोनों सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. जबकि दूसरी तसवीर में वह हल्दी, मेहंदी समारोह को सेलिब्रेट करते दिखे. इसके अलावा एक फोटो उनकी शादी की है, जिसमें एक्ट्रेस ने रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना है. दोनों एक-दूसरे को बड़े प्यार से दिख रहे हैं. इसके साथ ही कपल के रिस्पेशन की भी फोटोज सामने आई है.

जानें क्या है सच्चाई

अगर फैंस सोच रहे हैं कि सच में शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने शादी कर ली है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. शिवांगी और कुशाल की ये फोटोज फेक है और एआई से बनाई गई है. इन फोटोज को शिवी जेम नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने पोस्ट किया है. इन तसवीरों में कोई सच्चाई नहीं है.

कुशाल टंडन ने शादी को लेकर कही थी ये बात

ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में कुशाल टंडन ने बताया था कि वह और शिवांगी एक-दूसरे के प्यार में है. उन्होंने शादी के सवाल पर कहा था कि वह लोग अपने रिलेशनशिप को स्लो ले जा रहे और उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. एक्टर ने कहा था, मैं अभी शादी नहीं कर रहा, लेकिन मैं प्यार में हूं. हम लोग इसे स्लो ले जा रहे.

यहं भी पढ़ें- डेटिंग की खबरों के बीच Kushal Tandon ने शिवांगी जोशी को किया KISS, वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा, यहां देखें

यहं भी पढ़ें-Shivangi Joshi संग सगाई की खबरों पर फाइनली कुशाल टंडन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी इंगेजमेंट हो रही है और…

Next Article

Exit mobile version