किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का बड़ा कारनामा
Laapataa Ladies : जब भी साल 2024 की बेस्ट फिल्मों का नाम लिया जाएगा उसमें किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ का नाम सबसे ऊपर आएगा, दर्शकों और क्र्टिक्स का खूब प्यार जीतने के बार फिल्म ने अपने नाम एक और बड़ी अचीवमेंट हासिल की है, फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2024 में बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीतकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और इसके दिल छू लेने वाली कहानी और ह्यूमर ने सभी का दिल जीत लिया है.
थिएटर और ओटीटी पर मिली जबरदस्त सफलता
‘लापता लेडीज’ ने न सिर्फ थिएटर्स में बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और यह फिल्म अब तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है. फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन ने इसे IFFM में यह सम्मान दिलाया है.
सुप्रीम कोर्ट में दिखाई गई फिल्म
इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट में भी दिखाया गया था, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. सुप्रीम कोर्ट में फिल्म का प्रदर्शन इसके महत्व और गुणवत्ता को और भी ऊंचा उठाता है.
जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की पेशकश
‘लापता लेडीज़’ को जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा पेश किया गया है. इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है. फिल्म की कहानी बिप्लब गोस्वामी की अवार्ड विनिंग स्टोरी पर आधारित है. इसके स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि डायलॉग्स दिव्यानिधि शर्मा ने लिखे हैं.
शानदार प्रदर्शन के साथ जारी है फिल्म
‘लापता लेडीज’ अब भी सिनेमाघरों में चल रही है और दर्शकों को अपनी कहानी से जोड़ रही है. इस फिल्म का हर पहलू दर्शकों को प्रभावित कर रहा है और इसका IFFM में अवार्ड जीतना इस बात का प्रमाण है कि अच्छी कहानियां हमेशा सराही जाती हैं.
बॉलीवुड पर हमेशा ही रिमेक फिल्मे बनाने का आरोप लगाया जाता है, जिसकी वजह से खूब ट्रॉलिंग भी होती है, लेकिन लापता लेडीज जैसी फिल्मे ये प्रूव करती है कि बॉलीवुड में अच्छा कंटेंट भी बनता है, इस फिल्म को मिल रही जीत पूरी फिल्म इंडस्ट्री की जीत है, उम्मीद है कि फ्यूचर में भी बॉलीवुड की तरफ से ऐसी हाय बेहतरीन फिल्मे आती रहेगी.
Entertainment Trending Videos