Laila Majnu: फिल्म की री-रिलीज ने मचाया तहलका, 4 दिनों में 2018 की लाइफटाइम कमाई को किया पार
बॉलीवुड की साल 2018 में आयी कल्ट फिल्म लैला मजनू को हाल ही में रि रिलीज किया गया, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, फिल्म की रि रिलीज ने फिल्म कि लाइफ टाइम कलेक्शन से अधिक कमाई कर दी है.
2018 में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लैला मजनू
Laila Majnu : बॉलीवुड स्टार्स तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म लैला मजनू पहली बार 2018 में रिलीज हुई थी. उस समय यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया था, लेकिन कमाई के मामले में यह सफल नहीं रही. सिर्फ 1.5 लाख टिकट ही इस फिल्म के लिए 2018 में बिके थे.
इम्तियाज अली और एकता कपूर ने किया री-रिलीज
फिल्म के फेलियर के बाद, इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने इसे फिर से बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया. पिछले शुक्रवार को फिल्म को एक बार फिर से रिलीज किया गया और इस बार इसका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है, और री-रिलीज के बाद 4 दिनों में ही इसने 2 लाख टिकट बेच दिए हैं.
एकता कपूर ने जाहिर की खुशी
फिल्म की री-रिलीज की सफलता पर एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लैला मजनू का इंतजार खत्म हुआ. पहली रिलीज में 1.5 लाख टिकट बिके थे, लेकिन री-रिलीज में 4 दिनों में 2 लाख टिकट बिक गए. सोमवार की कमाई शुक्रवार से ज्यादा है.
4 दिनों में फिल्म ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड्स
2018 में इस फिल्म ने थिएटर्स में सिर्फ 2.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन अब री-रिलीज़ के बाद लैला मजनू ने पहले दिन ही 30 लाख रुपये की कमाई की. नेशनल सिनेमा लवर्स डे के कारण टिकट की कीमतें कम होने का भी फायदा फिल्म को मिला. शनिवार को फिल्म की कमाई में इज़ाफा हुआ और इसने 5 लाख रुपये कमाए. रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया और सोमवार को फिल्म ने 70 लाख रुपये की कमाई की.
दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स
री-रिलीज़ के बाद दर्शक बड़ी संख्या में थिएटर्स में पहुंच रहे हैं. लैला मजनू को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई थी. यह फिल्म तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी के बॉलीवुड डेब्यू के रूप में भी जानी जाती है. फिल्म को इम्तियाज अली की पूर्व पत्नी प्रीति और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था.
बॉलीवुड में इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट का भरपूर डोस मिल रहा है, तो अगर अपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अभी जाये तो इस कल्ट क्लासिक फिल्म कु इंजॉय करे.
Also read: “भाभी-2” का जलवा: इस साल बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति डिमरी का राज
Entertainment Trending Videos