15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laila Majnu: कभीं शेलव होने की कगार पर थी यें कल्ट क्लासिक फिल्म, वजह जान होगी हैरानी

साल 2018 में आयी फिल्म लैला मजनू को आज सब जानते हैं, पिछले छे सालों में फिल्म की पॉपुलैरिटी सिर्फ बढ़ी ही होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म एक बार शेलव होने की कगार पर थीं,देखिए ये खास रिपोर्ट.

लैला मजनूं की अनोखी कहानी

Laila Majnu: 2018 में आयी फिल्म लैला मजनूं को आज एक आइकॉनिक फिल्म के रूप में देखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म एक बार शेलव हो चुकी थी? जी हां, इम्तियाज अली द्वारा प्रेसेंटेड इस फिल्म को एक समय पर बंद करने की नौबत आ गई थी.

कास्टिंग में आई मुश्किलें

फिल्म के कास्टिंग के दौरान काफी चैलेंजेज  का सामना करना पड़ा. फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर आस्था अरोड़ा ने बताया कि सही लैला को ढूंढ़ना कितना मुश्किल हो गया था. कई फेमस फिल्म और टीवी एक्ट्रेस, फेमिना मिस इंडिया कंटेस्टेंट्स, और देशभर के कॉलेजों की लड़कियों को टेस्ट किया गया, लेकिन सही चेहरा नहीं मिल पाया. इस वजह से फिल्म 2016 में ब्रिएफ्ली शेलव कर दी गई.

फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री

फिल्म की किस्मत तब बदली जब आस्था ने एक दिन सलोनी नाम की एक एक्ट्रेस को बुलाया, और उनके साथ तृप्ति डिमरी भी आईं. तृप्ति को देखते ही आस्था को फील हुआ कि वह वही हैं, जो वह महीनों से ढूंढ़ रही थीं. तृप्ति का ऑडिशन लिया गया और उनका टेस्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भेजा गया. सभी को लग गया कि यही हमारी लैला हैं.

Laila Majnu
Laila majnu

किस्मत का खेल

तृप्ति ने एक बार पहले भी दिल्ली के कास्टिंग ऑफिस में अपना परिचय दिया था, लेकिन फिल्म के शेलव होने के कारण उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था. आस्था ने कहा, लेकिन उस दिन ये साफ हो गया कि अगर आपकी किस्मत में कुछ लिखा है, तो वह आप तक  पहुंचता है. तृप्ति डिमरी की किस्मत ने उन्हें लैला मजनू में लीड रोल दिलाया और आज वह एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं.

कल्ट क्लासिक बनी फिल्म

साजिद अली द्वारा निर्देशित और इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर और प्रेत्ती अली ने को-प्रोड्यूस किया. फिल्म का रिलीज के शुरुआती दिनों में थिएटर में खास असर नहीं पड़ा था, लेकिन बाद में इसे लोगों ने बहुत पसंद किया. यह फिल्म लैला और मजनू की ऐतिहासिक कहानी का एक आधुनिक रीटेलिंग है. 

हाल ही में रि-रिलीज हुई फिल्म

फिल्म को हाल ही में रि-रिलीज किया गया, फिल्म ने रि-रिलीज के दौरान ओरिजिनल रिलीज पर हुई कलेक्शन से ज्यादा कलेक्शन कर नये रिकॉर्ड बना दिए. जो साबित करता है कि फिल्म की कितनी पॉपुलैरिटी है.

Also read:Laila Majnu: फिल्म की री-रिलीज ने मचाया तहलका, 4 दिनों में 2018 की लाइफटाइम कमाई को किया पार

Also read: भाभी-2 का जलवा: इस साल बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति डिमरी का राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें