14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakshya: ऋतिक रोशन की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म दोबारा थियेटर्स में होगी रिलीज, जानें कब देख पाएंगे आप

Lakshya: ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म लक्ष्य 20 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. मूवी को दर्शक 21 जून से थियेटर्स में एंजॉय कर सकते हैं. फरहान अख्तर की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध की बैकग्राउंड पर आधारित है.

Lakshya: जीवन में एक लक्ष्य होना जरूरी है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आपको इसका महत्व समझ में आने लगता है, लेकिन जीवन में एक ऐसा चरण भी आता है, जहां कई युवा लक्ष्यहीन होते हैं, उनके पास अपने भविष्य के लिए कोई प्लान नहीं होता है. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म लक्ष्य में ऋतिक रोशन की ओर से खूबसूरती से निभाया गया किरदार करण शेरगिल ऐसे ही युवाओं में से एक थे. हालांकि उसे अपनी दिशा को सुधारी और भारतीय सेना में शामिल हो गए. अगर आपको फरहान अख्तर की ओर से निर्देशित इस फिल्म की कहानी काफी पसंद है, तो अब इसे फिर से थियेटर्स में देखा जा सकता है.

फिर से थियेटर्स में रिलीज होगी लक्ष्य

दरअसल लक्ष्य ने 20 साल पूरे हो गए हैं. यही कारण है कि मेकर्स अब मूवी को फिर से थियेटर्स में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. मूवी में ऋतिक के अलावा प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि रिलीज के बाद लक्ष्य भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह एक कल्ट फिल्म बनकर उभरी. दरअसल, कई फैंस का मानना ​​है कि कैप्टन करण शेरगिल के रूप में ऋतिक रोशन ने अब तक का अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. वह भरोसेमंद, मजेदार और अंततः एक ऐसे नेता थे, जो हम बनना चाहते थे.

Also Read- OTT releases this week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी

Also Read- Do Aur Do Pyaar OTT Release: विद्या बालन की फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, वीकेंड में जरूर करें एंजॉय

लक्ष्य के गाने को आज भी सुनते हैं दर्शक

लक्ष्य के म्यूजिक की तुलना ‘दिल चाहता है’ से की गई, जिसने फैंस को कई हिट चार्टबस्टर गाने दिए. उदित नारायण और अलका याग्निक की ओर से गाया गया, ‘मैं ऐसा क्यों हूं’ और ‘अगर मैं कहूं’ अभी भी लोग सुनना पसंद करते हैं. प्रीति और ऋतिक की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. फरहान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, “लक्ष्य” में अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा भी थे. शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित और जावेद अख्तर द्वारा लिखित फिल्म आज भी पॉपुलर है.

Also Read- OTT पर इन पॉपुलर टीवी सीरियल्स को जरूर करें एंजॉय, एपिसोड छूटने की नहीं रहेगी झंझट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें