18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लता मंगेशकर ने भारत रत्न जीतने पर नहीं मनाया था जश्न, भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने किया खुलासा

इस सप्ताह नाम रह जाएगा का ग्रैंड फिनाले एपिसोड है जिसके जरिए लेजेन्ड्री लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया जा रहा है.

इस सप्ताह नाम रह जाएगा का ग्रैंड फिनाले एपिसोड है जिसके जरिए लेजेन्ड्री लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar ) को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया जा रहा है. यह महान सिंगर को दी गई अब तक की सबसे इमोशनल और स्टनिंग श्रद्धांजलि होगी. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में लताजी की बहन उषा मंगेशकर और भाई हृदयनाथ मंगेशकर नजर आएंगे. इसमें वे लता मंगेशकर के जीवन और सफर की कुछ घटनाओं को साझा करेंगे.

लता मंगेशकर अपने परिवार के करीब थीं

लता मंगेशकर अपने परिवार के करीब थीं और उन्होंने परिवार के हर सदस्य के साथ एक प्यार भरा बंधन साझा किया. इसी के बारे में बात करते हुए उषा मंगेशकर ने कहा, “मीना ताई हमेशा लता दीदी के साथ रिकॉर्डिंग के दौरान रहती थीं. स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के बाद, लता दी मीना ताई से गाने पर उनके विचार पूछती थीं. वह गाने को केवल तभी आगे जाने देती थी जब उसे मीना की अप्रूवल मिलती थी. उन्होंन उन पर बहुत भरोसा किया.”

भारत रत्न जीता तो सेलीब्रेट नहीं किया

उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर कहते हैं, “वह हमेशा चाहती थी कि मैं एक पुरस्कार जीतूं, वह उनका सपना था. जब उन्होंने भारत रत्न जीता तो उन्होंने इसे नहीं सेलिब्रेट किया, लेकिन जब मुझे पद्मश्री मिला तो उसने इसे एक उत्सव की तरह मनाया.”

चैरिटी के लिए बहुत काम किया है

लता मंगेशकर न केवल एक महान सिंगर थीं बल्कि वह समाज को वापस देने में भी विश्वास करती थीं. वह बहुत सारा चैरिटी वर्क करती थी. उषा ताई इस पर आगे बात करते हुए बताया, “लता दी ने चैरिटी के लिए बहुत काम किया है. वह भी उस समय के दौरान जब वह ज्यादा काम नहीं कर रही थीं. उन्होंने पुणे में एशिया का सबसे बड़ा और सबसे किफायती अस्पताल बनाया है. बॉलीवुड के वेटरन म्यूजीशियन के लिए वृद्धाश्रम शुरू करना उनका सपना था.”

Also Read: करीना कपूर ने अपनी सीक्रेट एनर्जी का राज खोला! इस चीज से नहीं करती समझौता
‘नाम रह जाएगा’ के जरिए दी जा रही श्रद्धांजलि

स्टारप्लस की 8 एपिसोड सीरीज ‘नाम रह जाएगा’ के जरिए लेजेन्ड्री लता मंगेशकर को खास श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय 18 गायक एक साथ आए है. इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, प्यारेलाल जी, पलक मुच्छल और अन्वेशा का नाम शामिल है. इसका हर एपिसोड स्टार प्लस पर हर रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होता है. शो की कल्पना और निर्देशन साईबाबा स्टूडियोज के गजेंद्र सिंह ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें