दो साल से घर से बाहर नहीं निकली लता मंगेशकर, फिर भी हो गई कोरोना पॉजिटिव, जानिए क्या है कारण

Lata Mangeshkar Health: देश की मशहूर सिंगर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सिंगर उनके घर में काम करने वाले कर्मचारी के संपर्क में आने से कोविड-19 की चपेट में आई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 8:58 AM

Lata Mangeshkar Health Update: देश की मशहूर सिंगर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उनकी उम्र को देखते हुए एहतियात के तौर पर उन्हें कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है. सूत्रों की माने तो लता की स्थिति सामान्य और स्थिर है. डॉक्टरों के मुताबिक, लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है.

जानकारी के अनुसार लता मंगेशकर पिछले दो सालों से घर से बाहर नहीं निकली है. साल 2019 में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद सिंगर करीब 28 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थीं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से लता घर से बाहर नहीं निकली. अब सवाल है कि इतनी सावधानी बरतने के बाद लता मंगेशकर कैसे कोरोना से संक्रमित हो गई.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो लता मंगेशकर के घर में कई स्टाफ काम करते है, जो जरुरी सामान लाने के लिए बाहर जाया करते थे. इन्ही स्टाफ में से एक स्टाफ बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद बांकी अन्य स्टाफ सहित दीदी का भी कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें सिंगर कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स की ओर से उन्हें 7 से 8 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. लता मंगेशकर का अस्पताल में पांच डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. इस टीम का नेतृत्व डॉक्टर प्रतीत समदानी कर रहे हैं.

Also Read: Lata Mangeshkar हुई कोरोना पॉजिटिव, आईसीयू में कराया गया भर्ती

लता मंगेशकर की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. वहीं उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार दुआ कर रहे हैं. लता की बहन उषा मंगेशकर ने बीते दिनों बताया, “हम दीदी को देखने नहीं जा सकते क्योंकि यह एक COVID मामला है. हालांकि वहां पर्याप्त डॉक्टर और नर्स हैं. वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगी.”

आपको बता दें कि इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर ने 1,000 से अधिक हिंदी फिल्मों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गानों को अपनी आवाज दी है. उनका अंतिम एल्बम दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 2004 की फिल्म “वीर जारा” था. उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव Lata mangeshkar अस्पताल से कब होंगी डिस्चार्ज? छोटी बहन उषा मंगेशकर ने दी ये जानकारी

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version