15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : लता मंगेशकर इस कलाकार की गायिकी की हुईं कायल, तारीफ में कह दी ये बात

Lata Mangeshkar, Samadipta Mukherjee Video : स्वर कोकिला के नाम से दुनिया में फेमस लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का दिल बंगाल की एक उभरती कलाकार ने जीत लिया. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गायिका सुरीली आवाज में गा रही है. जिसके बाद उन्होंने उस यंग टैलेंट की सुरीली आवाज की तारीफ की और आर्शीवाद भी दिया.

Lata Mangeshkar, Samadipta Mukherjee Video : स्वर कोकिला के नाम से दुनिया में फेमस लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का दिल बंगाल की एक उभरती कलाकार ने जीत लिया. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गायिका सुरीली आवाज में गा रही है. जिसके बाद उन्होंने उस यंग टैलेंट की सुरीली आवाज की तारीफ की और आर्शीवाद भी दिया.

ट्विटर पर लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को उन्होंने ट्वीट किया. वीडियो शेयर करते हुए लता दीदी ने लिखा, ‘नमस्कार मुझे ये वीडियो किसी ने भेजा, इस लड़की ने महान आस्ट्रियन संगीतकार 40वीं Symphony G Minor को भारतीय सरगम में बहुत सुंदर तरह से गाया हैं. मैं इसको आर्शीवाद देती हूं कि ये एक अच्‍छी गायिका बनें’.

दरअसल, यह वीडियो पश्चिम बंगाल की रहने वाली Samadipta Mukherjee है. लता मंगेशकर से मिले आर्शीवाद के बाद उन्होंने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैंने सचमुच आपको बचपन से पूजा है. आदरणीय, लता मंगेशकर जी. आज, मुझे स्वयं भगवान ने आशीर्वाद दिया है! मुझे इसके अलावा और क्या चाहिए. मुझ पर अपने आशीर्वाद बनाए रखिए, ताकि मैं अपनी संगीत यात्रा में उच्च स्तर तक पहुंच सकूं! प्रणाम !’

इससे पहले सोशल मीडिया पर पंजाब (Punjab) के रहने वाले एक किसान का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक किसान अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाना गा रहे थे. पति-पत्नी लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के गाने आवाज देके हमें तुम बुलाओ…’ को अपने अंदाज में गा रहे थे.

Also Read: Viral Video : लता मंगेशकर- मोहम्मद रफी के इस गाने को शानदार अंदाज में किसान ने पत्नी के साथ गाया, देखें वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर ट्विटर यूजर जितेंद्र एस जोरावत ने शेयर किया था. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, फुर्सत के क्षणों में किसान भाई खेतों में इस तरह मस्ती करते हैं. एक बात काबिले गौर हैं कि माननीया @mangeshkarlata दीदी के युगल गाने को जिस तरह निभाया है, बहुत प्रशंसनीय है. आप भी देखिए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसन्द किया गया था. वहीं, वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट किया था.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें