मुंबई : स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को 1,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट दान करने के लिए सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना को धन्यवाद दिया है. अस्पताल की स्थापना 2001 में लता मंगेशकर के पिता, प्रसिद्ध मराठी थियेटर अभिनेता एवं संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर की याद में की गई थी.
90 वर्षीया गायिका ने ट्विटर पर कहा कि वह खन्ना के इस योगदान के लिए उनके शुक्रगुजार हैं. उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘स्टार शेफ श्री विकास खन्ना ने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को 1000 पीपीई किट दान किए हैं. मंगेशकर परिवार के साथ दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल का पूरा परिवार उनका आभारी है.”
Namaskaar,
Michelin Star Chef Shri @TheVikasKhanna ji ne hamare Deenanath Mangeshkar Hospital ko 1000 PPE KITS donate kiye hai. Hum sab Mangeshkar aur hamara Deenanath Mangeshkar Hospital pariwar unke aabhari hain.— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 27, 2020
उनके ट्वीट का जवाब देते हुए, खन्ना ने कहा, ‘‘प्रिय लता मंगेशकर आप हम सभी को प्रेरित करती हैं. हृदय. जीवन. सब आपके लिए.”
पिछले दिनों लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र सरकार के दान कोष में 25 लाख रुपये का दान किया था. लता मंगेशकर ने खुद यह जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने लिखा था,’ इस कठिन समय में अपनी सरकार की मदद करना आपका कर्तव्य है. मैं अपनी ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये दे रही हूं. मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की यथासंभव मदद करनी चाहिए.’
इससे पहले लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा था,’ क्या क़ोरोना से लड़ने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सरकार की है? क्या हमारा कोई दायित्व नहीं है? मेरी आप सबसे प्रार्थना है की सरकार का साथ दे अपने परिवार के, ख़ुद के और समाज के स्वास्थ्य के रक्षक बनकर इस संकट का सामना करें….’
Also Read: लता मंगेशकर की गोद में यह बच्चा फेमस स्टार है… क्या आपने पहचाना?
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा था,’ नमस्कार.हर बात की एक सीमा होती है. पूरे विश्व में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हमारे प्रधानमंत्री जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी लगातार कह रहे हैं की घरसे बाहर ना निकलें, यही कोरोना रोकने का सबसे प्रभावशाली उपाय है,फिर भी ना जाने लोग इस बात को क्यों नहीं समझ रहे हैं?’
बता दें कि लता मंगेशकर के अलावा शिल्पा शेट्टी ने 21 लाख, भूषण कुमार ने 11 करोड़, अक्षय कुमार ने 25 करोड़, बाहुबली एक्टर प्रभास ने 4 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, राम चरण ने 70 लाख, अलु अर्जुन ने 25 लाख, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख और सुपरस्टार रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दान किये हैं.