18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laughter Chef: ऑफएयर हो रहा है कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स, इस दिन टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड

Laughter Chef : कुकिंग थीम पर आधारित टेलीविजन शो 'लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट', जिसमें अंकिता लोखंडे, एली गोनी और राहुल वैद्य जैसी मशहूर हस्तियां हैं, जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. इसका अंतिम एपिसोड अक्टूबर में प्रसारित होगा.

Laughter Chef : कुकिंग थीम पर बेस्ड टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ अपनी कॉमेडी और नए-नए डिश की वजह से खूब दर्शकों की वाहवाही लूट रहा है. जून 2024 में शुरू हुए इस शो की होस्ट भारती सिंह हैं और जज मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं. इसमें अंकिता लोखंडे, एली गोनी, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा और राहुल वैद्य जैसी हस्तियां शामिल हैं. अब खबर आ रही है कि शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है और इसका अंतिम एपिसोड अक्टूबर में प्रसारित होने की संभावना है. पहले खबरें आई थी कि इसे एक्सटेंशन मिल गया है और जनवरी तक ये चलेगा.

ऑफएयर हो रहा है लाफ्टर शेफ्स

आईएएनएस के अनुसार, “बिग बॉस 18 के कारण, लाफ्टर शेफ्स अक्टूबर में अपना आखिरी एपिसोड प्रसारित करने के लिए तैयार है. इससे पहले, चैनल ने सभी कलाकारों को सूचित किया था और उनकी तारीखें जनवरी 2025 मांगी थीं, लेकिन उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. इसलिए भी इसे ऑफएयर किया जा रहा है.” हाल ही में एक व्लॉग में, भारती ने बताया कि शो बंद हो जाएगा. हालांकि, बाद में यह घोषणा की गई कि इसे जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक बढ़ाया जाएगा.

अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया कौन सा पोस्ट

अर्जुन बिजलानी ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने लाफ्टर शेफ्स की अपनी जर्नी दिखाई. इसमें उन्हें शेफ, निया, हरपाल जी संग जमकर मस्ती करते देखा गया. वह खाना भी बनाते नजर आए. साथ में सभी स्टार्स के साथ जमकर डांस भी किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बहुत मजा आया”. फैंस इसे देखकर अटकलें लगा रहे हैं कि क्या ये शो सच में ऑफएयर होने जा रहा है. लास्ट एपिसोड में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मुनव्वर फारुकी के शामिल होने की उम्मीद है. इसके बाद एक नवरात्रि वीकेंड भी होगा.

Also Read- कृष्णा अभिषेक की वजह से नहीं आ रही कपिल शर्मा शो में… मामी सुनीता के कमेंट पर कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

Also Read- Laughter Chefs Off-Air: भारती सिंह का शो लाफ्टर शेफ हो रहा ऑफ-एयर, जानें किस महीने होगा बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें