Laughter Chefs 2 के मंच पर कृष्णा अभिषेक ने रूबीना दिलैक संग लगाए ठुमके, VIDEO में देखें कश्मीरा शाह का रिएक्शन

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रूबीना दिलैक और कृष्णा अभिषेक की जुगलबंदी देखने को मिल रही है.

By Ashish Lata | January 28, 2025 10:51 AM
an image

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 टीवी स्क्रीन्स पर लौट आया है. दर्शकों को एक बार फिर टीवी स्टार्स के कुकिंग स्कील्स देखने को मिलेंगे. मेकर्स की ओर से एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक अपनी नई भऊजी को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत कृष्णा अभिषेक से होती है, जो रूबीना दिलैक से कहते हैं, “आपके लिए कुछ पेश करना चाहते हैं.” अभिनेत्री मुस्कुराती है और जवाब देती है, ”जी, जरूर.” कृष्णा ने टीम से इसे पेश करने के लिए कहा. जिसके बाद रूबीना दिलैक का एंथम बजाया, जो बिग बॉस 14 में काफी पॉपुलर हुआ था. एक्ट्रेस मुस्कुराती हैं और फिर डांस करना शुरू कर देती है. कॉमेडियन मजाक में कहते हैं, “भौजी का एंथम हैं ये.” कृष्णा भी कदम से कदम मिलाते हैं और जल्द ही समर्थ जुरेल उनके साथ डांस शुरू करते हैं. कश्मीरा गुस्सा में यह सब देख रही होती है. वह जैसे ही स्टेज पर आती हैं, कृष्णा अपना काम करने चले चले जाते हैं. जैसे ही रूबीना ऑडियंस में डांस करती है, कृष्णा सवाल करते हैं, ”वाह, मजा आ गया, लेकिन तुम किस खुशी में नाच रही हो? इनके पार्टनर राहुल मिल गए हैं?”

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs PROMO: विक्की जैन की मां ने फिर अंकिता लोखंडे से कहा कुछ ऐसा, हैरान रह गए सब, VIDEO

Exit mobile version