शो के बीच में ही अंकिता लोखंडे का विक्की जैन ने उड़ाया मजाक, कहा- ये प्यार हुआ नहीं था, शायद… VIDEO

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे नजर आएंगे. प्रोमो में विक्की कुछ ऐसा कह जाते हैं, जिसे सुनकर अंकिता काफी गुस्सा हो जाती है. प्रोमो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.

By Divya Keshri | February 9, 2025 3:49 PM

Laughter Chefs 2: कलर्स का शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो के अपकमिंग एपिसोड में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाएगा. इसका नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन नजर आ रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि होस्ट भारती सिंह विक्की और अंकिता से पूछती है कि, प्यार क्या है. अंकिता कहती हैं, ‘प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत सुंदर सी होती है, उसमें झगड़े भी होते हैं.’ अंकिता की बात सुनकर विक्की हंसने लगता है. कृष्णा अभिषेक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, एक शब्द आपने गलत बोल दिया, के झगड़ा ही होता है, झगड़े ही होते हैं. विक्की बाद में कहते हैं, “मुझे कई बार ये लगता है के शायद ये प्यार हुआ नहीं था, ये शायद थोपा गया था.” ये सुनकर अंकिता को काफी गुस्सा आता है और वह उसे गुस्से में देखती है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने विक्की की खैर नहीं. एक यूजर ने लिखा, मजाक-मजाक में विक्की ने सच बोल दिया. एक यूजर ने लिखा, विक्की हर बार उसकी बेइज्जती करता है. एक यूजर ने लिखा, विक्की भैया अंकिता मैम को इतना परेशान क्यों करते हैं.

यह भी पढ़ेंAnkita Lokhande के घर आया नन्हा मेहमान, विक्की जैन ने ऐसे किया स्वागत, फैंस बोले- बेबी-बेबी…

Next Article

Exit mobile version