Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन अनलिमिनेट एंटरटेनमेंट के साथ लौट रहा है. इस बार कास्टिंग में कई सारे बदलाव किए गए हैं. जहां मन्नारा चोपड़ा, रुबीना दिलैक की नई एंट्री हुई है. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया. इसमें कॉमेडियन सुदेश लहरी और मन्नारा चोपड़ा एक टीम के रूप में काम करते दिखाई दिए. वीडियो में मन्नारा किचन ड्यूटी करने में संघर्ष कर रही हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कहां से शुरू करें. मौके का मजा उठाते हुए भारती सिंह सुदेश से पूछती है कि नई पार्टनर कैसी लगी. कॉमेडियन मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, ”मैंने फोटो देखी थी इनकी, उस समय अच्छी लगी तो चैनल वालों को हां बोल दिया. मुझे क्या पता था कि ऐसा हाल हो जाएगा.” फैंस इस प्रोमो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मन्नारा और सुदेश जी को देखना वाकई में एंटरटेनिंग होगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वाह लाफ्टर शेफ्स फिर से आ रहा है… कितना मजा आएगा… वीकेंड की टेंशन खत्म.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सारे स्टार्स के प्रोमो देखकर अच्छा लगा.”
यह भी पढ़ें- Laughter Chefs Season 2 को लेकर भारती सिंह ने दिया बड़ा अपडेट, बोली- 2-3 महीने के बाद…