Laughter Chefs PROMO: विक्की जैन की मां ने फिर अंकिता लोखंडे से कहा कुछ ऐसा, हैरान रह गए सब, VIDEO

Laughter Chefs PROMO: लाफ्टर शेफ्स फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रहा है. जहां अब एक नया प्रोमो आउट हुआ है. जिसमें अंकिता लोखंडे की सास उनसे बच्चा मांगते दिख रही हैं.

By Ashish Lata | January 18, 2025 3:11 PM
an image

Laughter Chefs PROMO: लाफ्टर शेफ्स स्क्रीन पर वापस आने के लिए तैयार है. फैंस इसके एंटरटेनिंग एपिसोड्स देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. नए शो के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन अपनी मां के साथ खड़े हैं. क्लिप में विक्की जैन की मां को वीडियो में कहते हुए देखा जा सकता है, “हीरे जैसे बेटे और सोने जैसी बहू को शो में छोड़ने आई हूं.” तभी अंकिता की मां ने जवाब दिया कि लाफ्टर शेफ्स के पिछले सीजन में लोगों ने उनकी बेटी और विक्की के बीच प्यार देखा था. विक्की की मां ने तुरंत कहा, “लेकिन प्यार का प्रसाद अभी तक नहीं दिया यार.” यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में भारती सिंह तुरंत कहती है कि किसनी गलती है मुझे बताइये. वह विक्की को कहती है कि भाई आप कर सकते हो. अंकिता ने अपने हाथ खोले और बताया कि वह बच्चा पैदा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विक्की ने अंकिता पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ऐसे झोली में नहीं डाला जाता. समझो इसको. इसलिए हो नहीं रहा है.” अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के अलावा, लाफ्टर शेफ्स में रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अब्दु रोजिक, कृष्णा अभिषेक और मन्नारा चोपड़ा जैसे सेलेब्स हैं.

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2: एल्विश यादव के साथ बनी छोटे भाईजान अब्दु रोजिक की जोड़ी, फैंस बोले- एंटरटेनमेंट का नया बवाल

Exit mobile version