Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स ने काफी कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली. यह एक ऐसा शो है, जहां दर्शकों को खाना पकाने की कई नई तरकीबें और हैक्स सीखने को मिलते हैं. रियलिटी शो को अच्छी टीआरपी रेटिंग भी मिली. हालांकि बिग बॉस 18 की वजह से इसे बंद करना पड़ा. हालांकि अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि लाफटर शेफ्स नए सीजन के साथ लौट रहा है.
लाफ्टर शेफ्स में ये स्टार्स लगाएंगे चार चांद
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार लाफ्टर शेफ्स में इस बार रूबीना दिलैक, अब्दु रोजिक, अभिषेक कुमार, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिड़ी जैसे कई स्टार्स पार्ट लेंगे. रूमर्स यह भी है कि बिग बॉस 18 के प्रतियोगी विवियन डीसेना भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं. रियलिटी शो में इस बार भी भारती सिंह ही होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 में इन स्टार्स ने लगाया था तड़का
लाफ्टर शेफ्स के पिछले सीजन ने दर्शकों को हंसी का ओवरडोज दिया. खाने के एक्सपेरीमेंट्स के साथ कृष्णा अभिषेक और अंकिता लोखंडे की जुगलबंदी खूब जमी. उनके अलावा एली गोनी, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर, रीम समीर शेख, कश्मीरा शाह, निया शर्मा और सुदेश लहरी शामिल थे. लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, 1 जून 2024 को कलर्स टीवी पर शुरू हुआ. ओटीटी लवर्स के लिए यह जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम होता था.