अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस के अनाथालय में 18 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव
laxmmi bomb director raghava lawrence orphanage 18 childrens corona positive: चीन के वुहान जिले से फैला घातक कोरोना वायरस जंगल की आग की तरह पूरी दुनिया में फैल गया है. भारत में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसने सभी को चिंता में डाल दिया है. इस बीच खबरें हैं कि अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) के निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) अनाथालय के 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
चीन के वुहान जिले से फैला घातक कोरोना वायरस जंगल की आग की तरह पूरी दुनिया में फैल गया है. भारत में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसने सभी को चिंता में डाल दिया है. इस बीच खबरें हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) के निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence ) अनाथालय के 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके बच्चों को इस वायरस ने जकड़ा और सरकार ने उनकी कैसे मदद की. उन्होंने अपने पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद है कि मैं जो सेवा कर रहा हूं वह मेरे बच्चों को बचाएगा. स्थानीय प्रशासन के एसपी वेलुमणि सर माननीय मंत्री को मेरा धन्यवाद.’
I Hope the service I do will save my kids.
My thanks to Thiru.S.P Velumani, honourable minister of local administration @SPVelumanicbe pic.twitter.com/fRXU7uw5kb— Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) May 28, 2020
उन्होंने आगे लिखा,’ हाय दोस्तों और प्रशंसकों, आप सभी जानते हैं कि मैं अनाथालय के बच्चों के लिए एक ट्रस्ट चलाता हूं. 1 सप्ताह पहले कुछ बच्चों में शुरूआत में बुखार के लक्षण देखे गए थे और जब 18 बच्चों और 3 स्टाफ मेंबर्स का परीक्षण किया गया तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 3 में से 2 शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारी शामिल थे.
उन्होंने आगे लिखा,’ मैं बहुत परेशान हो गया था, लेकिन डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेडिसिन देने के बाद बच्चों में सुधार देखा जा रहा है और वह स्वस्थ हैं. उनके बुखार उतर गया है और उनका शरीर का तापमान भी सामान्य हो गया है. यह बताया गया है कि वायरस का नकारात्मक परीक्षण होने पर सभी को जल्द से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी. “
Also Read: अब बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार निकले कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया कोरेंटिन
राघव लॉरेंस न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपने उल्लेखनीय काम के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्हें लोगों की सहायता करने के लिए भी जाना जाता है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए, निर्देशक ने 3 करोड़ रुपये दान दिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को साझा किया था. उन्होंने 50 लाख रुपये PM-CARES फंड, 50 लाख रुपये CM रिलीफ फंड (तमिलनाडु) को 50 लाख, FEFSI यूनियन को 50 लाख और अपने डांसर्स यूनियन को 50 लाख का विशेष योगदान दिया था.
पिछले दिनों बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर किरण कुमार भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गये थे. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद दी थी.
posted by: Budhmani Minj