Loading election data...

रंगमंच के दिग्गज इब्राहीम अलकाज़ी का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ebrahim Alkazi Passed Away: मशहूर कलाकार इब्राहीम अलकाज़ी (Ebrahim Alkazi) का निधन हो गया है. वह 94 साल के थे. बताया जा रहा है उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. इब्राहीम अलकाज़ी ने दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 5:43 PM

Ebrahim Alkazi Passed Away: मशहूर कलाकार इब्राहीम अलकाज़ी (Ebrahim Alkazi) का निधन हो गया है. वह 94 साल के थे. बताया जा रहा है उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. इब्राहीम अलकाज़ी ने दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनका भारतीय थियेटर में खास योगदान रहा है. उन्‍होंने देश में थिएटर को उंचाई तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया था. वह बड़े ड्रामा टीचर थे.

पीटीआई के ट्वीट के अनुसार, उनके बेटे ने बताया कि, रंगमंच के दिग्गज और महान शिक्षक अब्राहिम अलकाज़ी का दिल का दौरा पड़ने से 94 की मृत्यु हो गई है. अलकाज़ी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के सबसे लंबे समय तक सेवारत निदेशक थे और नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी सहित कई अभिनेताओं की पीढ़ी थी.’

बता दें कि उन्हें पद्म श्री (1966), पद्म भूषण (1991), और 2010 में भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया था. गौरतलब है कि महराष्ट्र के पुणे में जन्मे अलकाज़ी भारत में व्यापार करने वाले एक अमीर सऊदी अरब के व्यवसायी के बेटे थे. उनका जन्‍म 18 अक्टूबर 1925 को हुआ था.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version