कैटरीना कैफ के ‘टिप टिप बरसा पानी’ सॉन्ग पर छोटी बच्ची ने किया गजब का डांस, वायरल हुआ ये वीडियो

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani) के वर्जन पर डांस करती एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 6:33 AM

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani) के वर्जन पर डांस करती एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. साड़ी पहने छोटी लड़की को गाने से कैटरीना के हुक स्टेप की नकल करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में तानिया के रूप में पहचानी जाने वाली छोटी लड़की को कैटरीना की चाल-ढाल की नकल करते हुए देखा जा सकता है. आप बैकग्राउंड में एलसीडी पर टिप टिप बरसा पानी का वीडियो भी देख सकते हैं.

वीडियो 1 जनवरी को इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 67k बार देखा जा चुका है. टिप टिप बरसा पानी पर शानदार डांस के इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन प्यार से भरे और दिल के इमोजी से भरा हुआ है. वीडियो में एक छोटी बच्ची शिमर साड़ी में बेहद शानदार डांस करती दिख रही हैं.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने 1994 की फिल्म मोहरा में टिप टिप बरसा पानी में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से पर्दे पर आग लगा दी. 25 साल बाद इस गाने को रीमिक्स किया गया और इसे रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में इस्तेमाल किया गया. यह गाना कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. कैटरीना कैफ अपने सिजलिंग मूव्स से फैंस को हैरान किया था. उनकी अदाओं को देखकर फैंस दीवाने हो गये हैं.

Also Read: कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ साड़ी में दिखीं खूबसूरत, सड़क किनारे श्रद्धा आर्या ने जमकर खिंचवाई तसवीरें

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्‍थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी. कपल ने शादी बहुत धूमधाम से की थी और इसकी तसवीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. शादी के बाद कैच ने पहली रसोई में हलवा भी बनाया था.

बता दें कि, क्रिसमस पर विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की थी. दोनों क्रिसमस ट्री के पास एक दूसरे को टाइटली हग करते दिखे थे. ये फोटो बहुत प्यारी औऱ खूबसरत थी औऱ इसपर फैंस न जमकर प्यार लुटाया था. बता दें कि शादी के बाद ये पहला क्रिसमस दोनों ने साथ में मनाया था.

Next Article

Exit mobile version