14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp में अली मर्चेंट का खुलासा, कहा- मैंने सारा खान के साथ चीटिंग की थी, मैं बहक गया और पछताया…

रिएलिटी शो लॉकअप में अली मर्चेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. वहीं शो में उनकी एक्स वाइफ सारा अली खान पहले से मौजूद है. अब अली ने अपने और सारा के रिश्ते पर कई सनसनीखेज खुलासे किए है.

रियलटी शो लॉक अप में टीवी एक्टर अली मर्चेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. वहीं उनकी एक्स वाइफ सारा खान पहले से ही घर में मौजूद है. अली के शो में आते ही सारा का मुंह उतर गया और वह एक कोने में बैठ गई. शो के हालिया एपिसोड में, वाइल्ड कार्ड एंट्री अली मर्चेंट ने एक्स वाइफ को लेकर कई खुलासे किए है.

अली मर्चेंट पायल रोहतगी से कहता है कि उसने अपनी एक्स वाइफ सारा खान को धोखा दिया है. पायल अली से पूछती है कि वास्तव में दोनों के बीच क्या गलत हुआ. वह कहती हैं, “मैं जानती थी कि तुम दोनों ने शादी कर ली और फिर तलाक ले लिया, लेकिन असल में हुआ क्या?”

जिसपर अली कहते हैं, ”मैं उस वक्त 23 साल का था. उस समय हमारी पीढ़ी, हम बहुत भोले और अपरिपक्व थे. इसलिए मैंने सोचा कि रियलिटी शो (बिग बॉस) में शादी करने वाले पहले जोड़े के रूप में इतिहास रचने का यह एक अच्छा मौका होगा और जब दो लोग प्यार में होते हैं, तो अगला कदम शादी करना होता है. शो से पहले, हम दो साल से लिव इन में रह रहे थे. वह मेरे घर में रह रही थी.

अली ने आगे कहा कि बीबी हाउस से बाहर आने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि हमारे परिवारों के बीच बहुत सारे मुद्दे हैं. मैं पागल हो गया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. बीबी हाउस में भी, मैंने देखा कि उनके और अश्मित के बीच अभी भी लिंक-अप था, फिर मैं दिल्ली चला गया. मैं एक क्लब में था और वहां बहक गया. मैं एक लड़की से मिला, हमने फोन पर बात की और मैं बहक गया और मुझे बहुत पछतावा हुआ.

उन्होंने कहा, “मैं उसके साथ साझा करना चाहता था. लेकिन वह उस समय भी शो में थी, बाद में उस लड़की ने सारा के मामू को सब कुछ बता दिया. धीरे-धीरे सारी बातें मीडिया में आ गई. बाद में मैंने सब कुछ से दूरी बना ली थी. मैं आगे बढ़ना चाहता था.

शो के एक एपिसोड में टास्क के दौरान एक सवाल आता है, जिसमें सारा को अली को एक मौका देना चाहिए. इधर, दोनों काफी हैरान नजर आ रहे हैं और अली कहते हैं, ”परेशान भी कौन है? यह कौन देखना चाहता है? सही बातें तो निकले…” सारा ने पलट कर कहा, “सही बाते? ठीक है सही बाते निकलेगी. चलो करते हैं. मैं यहां सिर्फ आपका सम्मान कर रहा हूं और इसका मतलब यह नहीं है कि आप जो चाहें कह सकते हैं.”

सारा और अली आपस में बहस करने लगते हैं. सारा अली को शो में आने के लिए दोषी ठहराती है, जिसपर अली कहते हैं कि “मैं यहां अपनी योग्यता के आधार पर आया हूं.” सारा कहती हैं, ”जब मैं बिग बॉस में थी, तब तुम्हें भी आना था और अब यहां हूं.” अली उसे आराम से रहने के लिए कहता है, “मैंने यहां रहने के लिए कई प्रोजेक्ट छोड़े हैं. तुम्हें कुछ पता नहीं है, तो इसे छोड़ दो.”

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें