7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lock Upp: सायशा शिंदे ने सुनाई आपबीती, बोलीं- वो मुझपर नजर रखता था और दरवाजे पर खड़े रहकर…

जानीमानी फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे इन दिनों कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में बंद हैं. हाल के एक एपिसोड में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए देखा गया था.

जानीमानी फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे इन दिनों कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में बंद हैं. हाल के एक एपिसोड में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए देखा गया था. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. एपिसोड में सायशा शिंदे को पायल रोहतगी और पूनम पांडे के साथ अपने एक्स के बारे में शेयर करते हुए देखा गया, जब पूनम पांडे ने दावा किया कि उनका पूर्व पति पति सैम उन्हें मारता था.

वो मेरे खिलाफ इसका इस्तेमाल करेगा

सायशा शिंदे ने दावा किया कि इस रिलेशन में भी उनका मानसिक शोषण किया गया था. उन्होंने कहा, “मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया, लेकिन यह शारीरिक नहीं था, यह सेकेंड लेवल पर मानसिक शोषण था. उन्होंने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं कुछ भी नहीं हूं. वह मेरे दरवाजे के बाहर खड़ा रहता था और बस यह सोचकर इंतजार करता था कि कोई आएगा और मैं उसे धोखा दूंगी. मान लीजिए कि अगर मैं उसे धोखा देती हूं, तो वह मुझे रंगे हाथों पकड़ लेगा और वह मेरे खिलाफ इसका इस्तेमाल करेगा. वह छत पर चढ़ता था, पाइप लाइन पर खड़ा होता था, बाथरूम में झांकता था.”

एक समलैंगिक पुरुष के साथ थी

पायल रोहतगी ने सायशा से पूछा, “आप मस्ती क्यों नहीं कर सकते?” इस पर फैशन डिजाइनर ने जवाब दिया, “यही कारण है कि मैं उसके ज्यादा करीब नहीं जाना चाहती थी. उस समय, मैंने सोचा था कि शायद वह सही बात कह रहा था लेकिन मैं वहां कभी खुश नहीं थी. शारीरिक रूप से मैं कभी भी खुश नहीं थी. मैं हमेशा सोचती थी, ‘क्या मुझे समझ ही नहीं आ रहा है’ क्योंकि मैं एक महिला थी अंदर जो एक समलैंगिक पुरुष के साथ थी. जाहिर है, कुछ गलत था लेकिन मैंने खुद से कहा कि मैं केवल समलैंगिक हूं.”

डॉक्टरों ने दी थी ये सलाह

शो में इससे पहले सायशा शिंदे ने भी अपने परिवर्तन के बारे में खुलासा किया कि कैसे पहले तीन मनोचिकित्सकों ने उनसे सलाह ली थी कि वह ऑपरेशन न करवाएं क्योंकि यह ‘गलत’ था. “तो पहले तीन मनोचिकित्सकों ने कहा कि तुम बहुत सुंदर हो. आप यह क्यों कर रहे हैं?”

Also Read: Jalsa Trailer: विद्या बालन और शेफाली पर टिकी निगाहें, सच और झूठ का जाल है ‘जलसा’, VIDEO
लॉकअप में बंद हैं ये कंटेस्टेंट

वहीं लॉक अप की बात करें तो यह शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है. मॉडल पूनम पांडे, कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, अभिनेता निशा रावल, सारा खान, करणवीर बोहरा, पायल रोहतगी, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला, फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे, अंजलि अरोड़ा और बबीता फोगट हैं. स्वयंभू बाबा स्वामी चक्रपाणि को पिछले हफ्ते शो से बाहर कर दिया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel