Loading election data...

Kangana Ranaut ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार को बताया असफल होस्ट, अमिताभ बच्चन से की खुद की बराबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने स्टेटमेंट से अक्सर विवादों में घिरी रहती है. अब अभिनेत्री ने खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से की है, वहीं शाहरुख खान, अक्षय कुमार को असफल होस्ट बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2022 6:22 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने स्टेटमेंट से विवादों में घिरी रहती है. अदाकारा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. अभी फिलहाल कंगना अपने रियलिटी शो लॉक अप को लेकर चर्चा में बनी रहती है. उनके शो को 200 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की है.

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कुद की तुलना अमिताभ बच्चन से की है. उन्होंने खुद को एक सफल होस्ट बताया है. वहीं शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे सितारों पर तंज कसते हुए उन्हें असफल होस्ट बताया है.

Kangana ranaut ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार को बताया असफल होस्ट, अमिताभ बच्चन से की खुद की बराबरी 2

एक लंबे नोट में, कंगना ने बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया, जिन्होंने होस्टिंग में हाथ आजमाया, लेकिन इस पहलू पर ‘सफल’ नहीं हो पाए. उन्होंने लिखा कि भले ही उनका करियर सफल रहा हो, लेकिन होस्टिंग विभाग में वे असफल रहे हैं. लॉक अप के पहले सीजन के ‘सफल होस्ट’ के रूप में खुद को श्रेय देते हुए, कंगना ने अमिताभ बच्चन और सलमान खान को अन्य होस्ट के रूप में श्रेय दिया, जिन्होंने होस्टिंग के क्षेत्र में सफलता का स्वाद चखा.

कंगना ने लिखा, “कई सफल अभिनेताओं ने शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे होस्टिंग पर हाथ आजमाया है … उनका करियर सफल हो सकता है लेकिन वे होस्टिंग में असफल रहे. वे असफल मेजबान हैं. अब तक केवल अमिताभ बच्चन जी और सलमान खान ने एक सुपर स्टार होस्ट बनने के लिए यह गौरव हासिल किया है. अब मुझे भी इस लीग में शामिल होने का सौभाग्य मिल गया है.

उन्होंने लिखा, काश मुझे स्पष्ट रूप से बताना नहीं पड़ता, लेकिन मूवी माफिया मुझे और मेरे शो को बदनाम करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. इसलिए मुझे जरूरी काम करना पड़ा और मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर मैं हर किसी के लिए खड़ी हो सकता हूं तो मैं अपने लिए भी खड़ी हो सकती हूं. मेरी पीढ़ी का एकमात्र सफल मेजबान होना अद्भुत है. #लॉकअप”. लॉक अप ने काफी कम समय में कई उपलब्धि हासिल की है.

Exit mobile version