19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: कंगना रनौत के शो की पहली कैदी बनी निशा रावल, फर्स्ट कंफर्म कंटेस्टेंट, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

निशा रावल 'लॉक अप' की पहले कंफर्म कंटेस्टेंट है. प्रोमो शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने कैप्शन में लिखा, मिलिये लॉक अप की पहली कैदी - निशा रावल से.

Nisha Rawal first contestant of Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ 27 फरवरी से शुरू होने वाला है. शो का हिस्सा कौन- कौन बन रहा है, इसके बारे में फैंस जानना चाहते है. अब शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है. टीवी एक्ट्रेस निशा रावल कंगना के शो में भाग ले रही है. इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है.

निशा रावल ‘लॉक अप’ की पहले कंफर्म कंटेस्टेंट है. प्रोमो शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने कैप्शन में लिखा, मिलिये लॉक अप की पहली कैदी – निशा रावल से. वीडियो में निशा ऑरेंज कलर के जंपसूट में जेल के अन्दर दिख रही है. कंगना आती है और उनके हाथों में हथकड़ी लगा देती है.

https://www.instagram.com/p/CaOrzbZp2ar/

निशा रावल लॉक-अप में

निशा रावल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी ‘लॉक अप’ से जुड़ा अपना वीडियो पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में कहा कि, मैं इस नई और चुनौतीपूर्ण यात्रा को करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. पहले कभी नहीं देखा या सुना, यह शो भारतीय ओटीटी उद्योग में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. मैं दर्शकों के लिए इस विजुअल ट्रीट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं.

फैंस पूछ रहे ये सवाल

वहीं, एमएक्स प्लेयर द्वारा वीडियो पोस्ट करने के बाद यूजर्स ‘लॉक अप’ के दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए है. एक इंस्टा यूजर ने कमेंट में लिखा, शहनाज गिल क्या पता होगी के नहीं यार. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे पता ही था. एक अन्य यूजर ने लिखा, वॉव क्या बात है. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा, बधाई.

Also Read: Hrithik Roshan के बेटे और परिवार के साथ नजर आई सबा आजाद, मिलकर किया लंच, फोटो वायरल

पति पर लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप

गौरतलब है कि पिछले साल निशा रावल ने अपने पति ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगााया था. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. दोनों ने एक दूसरे के ऊपर कई सारे इल्जाम भी लगाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें