Lock Upp: जीशान खान को आतंकवादी कहने के बाद पायल रोहतगी ने ‘भारतीय मुसलमानों’ से मांगी माफी, कही ये बात
कंगना रनौत के शो लॉक अप में बीते दिनों पायल रोहतगी ने जीशान को आंतकवादी कह दिया था. जिसके बाद से वो लगातार विवादों में घिरी हुई थी. अब एक्ट्रेस ने सभी 'भारतीय मुसलमानों' से माफी मांग ली है.
कंगना रनौत के शो लॉकअप (Lock Upp) में आये दिन सभी कंटेस्टेट अपनी सीक्रेट रिवील करते है. ये शो ऑन एयर होने के बाद से काफी कॉन्ट्रोवर्शियल माना जा रहा है. हाल ही के एक एपिसोड में पायल रोहतगी ने जीशान खान को आतंकवादी कह दिया था. जिसके बाद से पायल विवादों में घिर गई थी. अब एक्ट्रेस ने सभी ‘भारतीय मुसलमानों’ से माफी मांग ली है.
कंगना रनौत ने जब शो में पायल रोहतगी को यह बताया कि वह सुरक्षित है, जिसके बाद पायल कैमरे के सामने आईं और हाथ जोड़कर, कहा, “नमस्ते मैं हूं पायल रोहतगी, मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं, अगर किसी की भावना को मैंने हर्ट किया, तो है तो आई एम रियली रियलि सॉरी. एक समुदाय की भावना को अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है या अगर मैंने किसी विशेष को चोट पहुंचाई है… तो मुझे वास्तव में खेद है. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इसका कोई मुद्दा न बनाएं. मुझे उम्मीद है कि यह इस शो के साथ ही समाप्त हो सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “हाथ जोड़ के, जिन भारतीय मुसलमानों को लगा कि मैंने उनके भावनाओ को ढेस पहंचाई है. एक स्टेटमेंट से तो उसके लिए मैं माफी चाहती हूं. मैं अपने हाथ जोड़ती हूं और भारतीय मुसलमानों से माफी मांगती हूं, जिनको मेरे बातों से बुरा लगा है.”
This is obscene. #PayalRohatgi is a proven turd. She is the archetypal moron who even RW don’t accept. But what is this #LockUpp reality show about to allow this sort of bigotry. @MumbaiPolice arrest her for such inflammatory comments. pic.twitter.com/UP6p0V30Zj
— Sangita (@Sanginamby) April 3, 2022
आपको बता दें कि पिछले एपिसोड में, हमने प्रतियोगी के बीच एक बड़ी बहस और लड़ाई देखी कि क्या हलाल मांस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जब पायल और मंदाना करीमी के बीच लड़ाई हुई, तो जीशान खान बीच में आ गए. लड़ाई में उसने आरोप लगाया कि वह उस पर थूक रहा था और जब जीशान ने दावा किया कि उसने पहले थूक दिया तो वह चली गई. गुस्से में पायल ने जीशान को घिनौना कहा. जिसके बाद गुस्से में आकर उन्हें आंतकवादी कह दिया.