Lock Upp: पायल रोहतगी की ‘खामोशी’ ने जीता दिल,मुनव्वर फारूकी से खफा हुए फैंस! संग्राम सिंह ने लगाई फटकार

कंगना रनौत का रियेलिटी शो लॉकअप खिलाड़ियों की चाल और साजिश से और रोमांचित हो रहा हैं. कंटेस्टेंट के बीच की गहमा-गहमी शो की टीआरपी को बढ़ा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 4:01 PM

कंगना रनौत का रियेलिटी शो लॉकअप खिलाड़ियों की चाल और साजिश से और रोमांचित हो रहा हैं. कंटेस्टेंट के बीच की गहमा-गहमी शो की टीआरपी को बढ़ा रही हैं. अपने पसंदीदा खिलाड़ी को फैंस वोट कर रहे हैं और अपना प्यार दिखा रहे हैं. साथ ही शो की मजबूत दावेदार पायल रोहतगी का गेम भी लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. इसीलिए तो लॉक अप में अपनी सच्चाई और सीधी बात करनेवाली पायल रोहतगी एक बार फिर से ट्विटर पर ट्रेंड हुई.

https://twitter.com/Beingrealbeing/status/1508040552834498567


मुन्नवर से हुए लोग खफा !

भले ही लॉकअप में बाकी प्रतियोगी उनके पीछे पड़े हैं , भले ही उनके बेबांकपन को कंटेस्टेंट पायल का रूखा रवैया समझ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पायल शेरनी बनकर दहाड़ रही हैं. हाल ही में मुन्नवर के तीखे और कड़े रवैए पर पायल की खामोशी, उनके फैंस को भा गई. शो में जहां मुन्नवर , पायल पर अपना गुस्सा दिखाते नजर आए , ऐसा लगा कि उन्हें देखनेवालों की सहानुभूति मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यहाँ भी खामोश पायल को लोगों ने शेरनी ही कहा और उनके गेम की तारीफ की.


संग्राम सिंह का फूटा गुस्सा !

हालांकि मुन्नवर के इस रवैए से पायल के मंगेतर और कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन संग्राम सिंह काफी नाराज हैं , वो सोशल मीडिया पर लिखते हैं ” ये लोग अपनी पहचान क्यों बता रहे हैं, क्या शो डराकर जीतना चाहते हैं. मुन्नवर जी! ये गलत हैं. हम लोग पहले भारतीय हैं ये बात पहले आप लोग समझ लेंगे तब हमारा देश विकास की ओर बढ़ेगा.

https://twitter.com/Sangram_Sanjeet/status/1507730735121186819
पायल के पीछे ये लोग गेम खेलते हैं!

रेसलर संग्राम सिंह आगे लिखते हैं ” मैं शो की सच्चाई और निष्पक्षता का सम्मान करता हूं. मैं कंगना रनौत का भी आदर करता हूं. पर मुझे शो में ये लोग पसंद नही हैं, जो एक अकेली लड़की के पीठ पीछे षड्यंत्र रचते हैं. इन सब पर मुझे शर्म आती हैं. अगर कोई गलती करेगा तो मैं भी बोलूंगा. मैंने भी काफी शोज किए हुए हैं. लेकिन इन लोगों की सोच बहुत बुरी और असुरक्षित हैं.”

Also Read: मैं बहुत जिद्दी हूं…कैंसर मेरे लिए एक जुखाम की तरह था- संजय दत्त
मुन्नवर और करणवीर बुरा गेम खेल रहे हैं !

उन्होंने आगे कहा,”मैं किसी को व्यक्तिगत तौर पर कुछ नही कर रहा हूं, पर शो के नजरिए से ,एक अकेली लड़की के पीछे पड़े रहना सही नही. मुन्नवर और करणवीर बुरा गेम खेल रहे हैं और बता रहे हैं. सबको भड़का रहे हैं जो गलत हैं. “

गौरतलब है कि, इतना सब होने के बावजूद लोगों का प्यार पायल के साथ हैं और अपनी खिलाड़ी शेरनी को फैंस सपोर्ट कर रहे हैं जिस बात की खुशी संग्राम सिंह को हैं. जिन्होंने हाल ही में लॉक अप में जाने की इच्छा भी जताई थी.

Next Article

Exit mobile version