18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: पूनम पांडे ने विनीत कक्कड़ को कहा ‘ठरकी’, तो मंदाना करीमी ने पायल रोहतगी को मरने का दिया श्राप

कंगना रनौत का शो लॉकअप दिनों-दिन काफी मजेदार होता जा रहा है. अब शो में पूनम पांडे ने विनीत कक्कड़ ठरकी कह दिया है, वहीं पायल रोहतगी और मंदाना करीमी में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है.

कंगना रनौत का शो लॉकअप (Lock Upp) दिनों-दिन काफी मजेदार होता जा रहा है. अब शो में कई लड़ाईयां देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन करेगी. हाल ही के एपिसोड में पूनम पांडे विनीत कक्कड़ को ठरकी कह देती है. वहीं मंदाना करीमी में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है.

दरअसल मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और पूनम पांडे एक साथ बैठे थे और वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी और अभिनेता विनीत कक्कड़ पर चर्चा कर रहे थे. मुनव्वर उन्हें “चाचा” कहते हैं, वहीं अंजलि उन्हें “ठरकी 40 से अधिक वृद्ध कहती हैं, कई बार वह ‘ठरकी वाला’ वाइब देते हैं” जबकि अली मर्चेंट ने उन्हें “दुखियारा आशिक” कहा.

मुनव्वर फारूकी और अली मर्चेंट अंजलि से सहमत होते और कहते हैं, “ठरकी तो है.” पूनम तब कहती हैं, “मेरे को आते के साथ बोला की तेरे सारे वीडियो देखे हैं मैंने, वो भी 4-5 बार”. उन्होंने मुझे कम से कम 4-5 बार बताया है कि उन्होंने मेरे सभी वीडियो देखे हैं. अंजलि ने कहा, “यही वजह है कि मैं उनसे दूर रहती हूं.”

पूनम ने अपने साथियों से कहा, “यह एक पारिवारिक शो है, कुछ भी बोलोगे, हर उम्र के लोग देख रहे हैं.” आपको बता दें कि विनीत कक्कड़ ने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में लॉक अप में एंट्री की है. इस हफ्ते उनका नाम चार्जशीट में है, क्योंकि उन्हें उनके खिलाफ 8 वोट मिले थे.

वहीं दूसरी तरफ पायल रोहतगी और मंदाना करीमी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. पायल ने करणवीर बोहरा और उनकी टीम के अन्य सदस्यों से कहा कि उन्होंने मंदाना को यह कहते हुए सुना, “सुबह-सुबह इतना आवाज करता है, योग करते करते मर जा.” मंदाना दावों से इनकार करती है और कहती है कि यह उसकी हिंदी नहीं है और वह उसे पारसी भाषा में गाली देती है.

मंदाना ने पायल को “हारे हुए” कहा और कहा कि योग सकारात्मक रहने और शांति फैलाने के लिए है, लेकिन वह सुबह में एक नकारात्मक ऊर्जा के साथ उठती है और इसे चारों ओर फैलाती है. जिसपर पायल ने कहा कि एक “धूम्रपान करने वाला” योग का उपदेश दे रहा है. करणवीर बोहरा का कहना है कि पिछले पांच हफ्तों से पायल के योग रूटीन से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें