16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: पूनम पांडे ने सरेआम शिवम शर्मा को किया किस, एक्टर बोले- आज गाल नहीं धोने वाला

कंगना रनौत का शो लॉक अप ऑन एयर होने के बाद से काफी कॉन्ट्रोवर्शियल माना जा रहा है. अब इस शो में पूनम पांडे ने शिवम शर्मा को किस किया है. शिवम हैरान हो जाते हैं और कहते हैं, 'आज गाल नहीं धोने वाला.

कंगना रनौत का शो लॉक अप (Lock Upp) दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये शो ऑन एयर होने के बाद से काफी कॉन्ट्रोवर्शियल माना जा रहा है. शो की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल में आए दिन जहां लड़ाईयां होती है, अब पूनम पांडे ने शिवम शर्मा को शो में किस किया है.

लॉकअप के हाल ही के एपिसोड में पूनम और शिवम एक दूसरे के साथ बैठकर मजाक मस्ती कर रहे थे. तभी शिवम ने मजाक में कहा कि वह बहुत भाग्यशाली है, क्योंकि वह उनके साथ बैठा है. जिसके बाद उसने पूनम पांडे को किस करने के लिए कहा. जिसके तुरंत बाद पूनम पांडे ने उन्हें गाल पर किस किया. वह हैरान था और उसने कहा, “आज गाल नहीं थोऊंगा मैं. मैं मेंहगा आदमी हो गया, हमारा रेट बढ़ गया. सब जलेंगे अब. पूनम पांडे ने उनसे कहा, “मैं अपनी सारी टेंशन भूल गई, धन्यवाद.”

पिछले हफ्ते, पूनम बेदखली के एलिमिनेशन राउंड में सबसे ज्यादा वोट पाने वाली कंटेस्टेंट बनीं थी. उनके फैंस ने टॉपलेस होने का वादा करने के बाद उन्हें वोट सबसे ज्यादा वोट दिए थे. पूनम ने कहा, “नमस्कार, जो भी सुन रहा है इस चार्जशीट से मुझे बचा लो, मैं तुम लोगों को एक मस्त सरप्राइज दूंगी. बाद में, वोट मिलने पर पूनम ने अपना वादा निबाते हुए इनरवियर पहनकर अपनी टी-शर्ट उतार दी.

Also Read: Lock Upp: अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को कहा- I love you, फैंस बोले- अब साइशा का क्या होगा…

वहीं बीते एपिसोड में अंजलि ने मुनव्वर को प्रपोज कर दिया. अंजलि को मुनव्वर से पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या वह शो के बाद दिल्ली में उनसे मिलने आएंगे. फिर वह पूछता है कि उसे दिल्ली क्यों आना चाहिए. अंजलि फिर उससे पूछती है “परशान हो गए?” मुनव्वर जवाब देता है कि वह लंबे समय से नाराज है और मजाक करता है कि वह उसके साथ है. अंजलि फिर हंसती है और कहती है कि उसे लंबे समय तक उसके साथ नहीं रहना है. वह फिर “आई लव यू” कहती है, जिस पर मुनव्वर शरमा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें