Lock Upp: पूनम पांडे ने किया फैंस से वादा, कैमरे के आगे होगी टॉपलेस! लेकिन एक्ट्रेस की ये है शर्त

लॉक अप में पूनम पांडे ने फैंस से वादा किया है कि वो उन्हें एक सरप्राइज देगी. एक्ट्रेस ने बताया कि अगर उसके फैंस उसे नॉमिनेशन से बचाते है तो वह अपनी टी-शर्ट निकाल देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 1:29 PM
an image

Lock Upp: कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ की कंटेस्टेंट पूनम पांडे अब तक शो में कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं. पूनम अपने गेम से भी दर्शकों का दिल जीत रही है. इस बार एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ दिया जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई. एक्ट्रेस ने अपने फैंस से एक वादा किया है. लेटेस्ट एपिसोड में पूनम ने कहा कि अगर उनके फैंस इस हफ्ते की चार्जशीट से बचाते है वो अपना टीशर्ट निकाल देंगी.

पूनम पांडे ने फैंस से कही ये बात

पूनम पांडे ने फैंस से वादा किया है कि वो उन्हें एक सरप्राइज देगी. लॉक अप के एपिसोड में पूनम, मुनव्वर, अंजलि, आजमा, अली मर्चेंट और विनीत कक्कड़ के साथ बैठी थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘हैलो, हैलो, जो भी सुन रहा है, इस चार्जशीट से मुझे बचा लो. मैं कसम खाती हूं इतना मस्त सरप्राइज तुम लोगों को पूनम पांडे स्टाइल में ऑन कैमरा लाइव दूंगी. तुम लोग वोट देकर मुझे बचाओ, फिर देखो इस जेल में क्या होता है.’

‘अपनी टी-शर्ट निकाल देगी…’

पूनम पांडे की बात सुनकर विनीत कक्कड़ ने कहा कि वो कुछ नहीं करेगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो जो वादा करती है वह करेगी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि अगर उसके फैंस उसे नॉमिनेशन से बचाते है तो वह अपनी टी-शर्ट निकाल देगी. ये बात सुनकर सारे लोग चुप हो गए, जबिक एक्ट्रेस जोर-जोर से हंसने लगी.

Also Read: Miss Universe 2021 हरनाज संधू और मलाइका अरोड़ा ने ‘छैयां-छैयां’ पर किया डांस, किसका डांस लगा आपको बेस्ट?

2011 में इस वजह से चर्चा में थी एक्ट्रेस

बता दें कि पूनम पांडे ने 2011 में अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गई थी. साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की जीत होने पर न्यूड होने की बात कही थी. बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर अपनी तसवीरों और वीडियोज की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती है.

रोती दिखी थी लॉकअप में पूनम

पिछले दिनों लॉक अप के बाथरूम में पूनम पांडे रोती दिखी थी. टास्क ना करने की वजह से वो रोने लगी थी. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरे ही साथ ऐसा क्यों होता हैं. मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. मुझे खुद से नफरत हो रही है. मैं एक एथलीट हूं और टास्क नहीं कर सकती हूं. मैं नॉर्मल नहीं हूं.’

Exit mobile version