21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: कंगना रनौत के शो में सरप्राइज एलिमिनेशन,कंटेस्टेंट्स को लगा तगड़ा झटका, ये शख्स हुआ जेल से बाहर

लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में शो का पहला सरप्राइज एलिमिनेशन हुआ औऱ इसमें सिद्धार्थ शर्मा एलिमिनेट होना पड़ा. पहले हफ्ते में स्वामी चक्रपाणि जेल से बाहर हुए थे. दूसरे हफ्ते तहसीन पूनावाला कम वोट मिलने की वजह से बाहर हो गए थे.

Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ लगातार हर एपिसोड के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट बने रहने के लिए अपने सीक्रेट्स दुनिया के सामने ला रहे है. पहले हफ्ते में स्वामी चक्रपाणि (Swami Chakrapani) जेल से बाहर हुए थे. दूसरे हफ्ते तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) कम वोट मिलने की वजह से बाहर हो गए थे. लेकिन इस बार कंटेस्टेंट को सरप्राइज एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा, जिसमें सिद्धार्थ शर्मा को जेल से बाहर होना पड़ा.

लॉकअप में सरप्राइज एलिमिनेशन

लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में शो का पहला सरप्राइज एलिमिनेशन हुआ औऱ इसमें सिद्धार्थ शर्मा एलिमिनेट होना पड़ा. दरअसल, करणवीर बोहरा को झोल घर में जाने का मौका मिले. इसमें जेलर करण कुंद्रा ने उनके सामने ऑफर रखा कि उन्हें इसके लिए जेल से एक सेफ कैदी को एलिमेनेट करना पड़ेगा. ये ऑफर था कि करण को अपनी पत्नी तीजे सिंधु और अपनी बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बदले एक सेफ कैदी को एलिमेनेट करना होगा.

करणवीर बोहरा का फैसला

करणवीर बोहरा ने सिद्धार्थ शर्मा, शिवम शर्मा और अली मर्चेंट में से सिद्धार्थ को चुना औऱ ऐसे एक्टर को जेल से बाहर जाना पड़ा. वहीं, पिछले हफ्ते तहसीन पूनावाला का जेल से पत्ता कट गया था. ‘लॉक अप’ से बाहर होने से पहले उन्हें एक कंटेस्टेंट को बचाने का मौका मिला था. इसमें उन्होंने सायशा शिंदे को बचाया, लेकिन इसके बदले उन्होंने एक गहरा राज पूरी दुनिया को बताया था.

Also Read: Sonu Nigam ने इस वजह से छोड़ा हिंदी रियलिटी शोज, कहा- नहीं कर सकता कंटेस्टेट्स की झूठी तारीफ

स्वामी चक्रपाणि पहले हफ्ते में हुए थे जेल से बाहर

लॉक अप के सबसे पहले इविक्शन में स्वामी चक्रपाणि जेल से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने थे. उस समय बॉटम 3 में सिद्धार्थ शर्मा और अंजलि अरोड़ा उनके साथ थी. अंजलि ने अपना सीक्रेट बताकर खुद को सेफ कर लिया था. जबिक स्वामी ने खुद बाहर जाने की इच्छा जाहिर कर सिद्धार्थ को बचा लिया था. बता दें कि स्वामी के उस फैसले पर कंगना रनौत काफी नाराज हुई थी.

पायल रोहतगी की शादी

वहीं, पिछले दिन लॉक अप की मजबूत दावेदार पायल रोहतगी की शादी की खबर सामने आई. उनके बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह ने ट्विटर पर पायल संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हमने मार्च में शादी की योजना बनाई थी, लेकिन दोनों के बीच काम के कमिटमेंट्स थी. तो हम जुलाई में मेरे बर्थडे के मौके पर शादी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें