26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: विनीत कक्कड़ का शो से कटा पत्ता, कंगना रनौत ने एक बार फिर इस कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचाया

पिछले हफ्ते निशा रावल लॉकअप से बाहर हुई थी. विनीत की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वो अब शो से आउट हो गए. कंगना रनौत ने पायल को सेफ करते हुए विनीत को शो से बाहर कर दिया.

Lock Upp Vinit Kakar evicted: कंगना रनौत के शो लॉकअप (Lock Upp) में दर्शकों को एलिमिनेशन देखना पड़ा. इस हफ्ते विनीत कक्कड़ को शो को अलविदा कहना पड़ा. पिछले हफ्ते निशा रावल शो से बाहर हुई थी. विनीत की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वो अब शो से आउट हो गए. पिछले दिनों शो में पूनम पांडे ने उसे ठरकी बताया था.

दरअसल, विनीत कक्कड़ लॉक अप में एक्टिव तरीके से हिस्सा नहीं ले रहे थे. वो ना तो किसी काम में भाग ले रहे थे और ना ही किसी से उतना बात करते थे. जजमेंट डे पर पायल रोहतगी और विनीत को कम वोट्स मिले थे. कंगना रनौत ने पायल को सेफ करते हुए विनीत को शो से बाहर कर दिया. बता दें कि कंगना ने पायल को एक बार और सेफ किया था.

कुछ दिन पहले लॉक अप के एक एपिसोड में मुनव्वर फारूकी ने विनीत कक्कड़ को चाचा कहा था. वहीं, पूनम पांडे ने उसे ठरकी बताया था. पूनम ने कहा था, “मेरे को आते के साथ बोला की तेरे सारे वीडियो देखे हैं मैंने, वो भी 4-5 बार”. उन्होंने मुझे कम से कम 4-5 बार बताया है कि उन्होंने मेरे सभी वीडियो देखे हैं.

Also Read: Lock Upp:Munawar Faruqui हैं शादीशुदा? कंगना रनौत के शो पर हुआ बड़ा खुलासा,अंजलि अरोड़ा ने दिया रिएक्शन

बता दें कि लॉकअप में विनीत कक्कड़ के साथ जीशान खान ने शो में एंट्री ली थी. विनीत जहां सो से बाहर हो गए तो दूसरी तरफ जीशान अभी तक शो में बने हुए है. विनीत सीरियल बाल शिव में महासुर के रोल से काफी पॉपुलर हुए थे. उनके इंस्टाग्राम पर 57k से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

पिछले दिनों मुनव्वर फारूकी के शादीशुदा होने की खबर इंटरनेट पर तेजी से फैली थी. कंगना रनौत को उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते है औऱ ये मामला कोर्ट में है. उन दोनों का एक बेटा भी है और वो उसके लिए ही इस शो में आए है. मुनव्वर ने कहा था कि, मैं नहीं चाहता कि वो सब बातें डिस्कस करूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें