Locked Up With Sunny: MS Dhoni पर नया गाना लेकर आ रहे हैं DJ Bravo, टाइटल है दिलचस्‍प, खुद किया खुलासा

DJ Bravo Aka Dwayne Bravo Reveals Working On A Song For MS Dhoni: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) एक नया शो लेकर आई हैं. जिसका नाम है- लॉक्‍डअप विद सनी (Locked Up With Sunny). उनके इस शो में इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

By Budhmani Minj | May 2, 2020 9:03 AM
an image

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) एक नया शो लेकर आई हैं. जिसका नाम है- लॉकअप विद सनी. उनके इस शो में इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. इस शो में आनेवाले मेहमानों की मजेदार बातचीत, नॉन-स्टॉप गपशप और कुछ पागल डांस मूव्स दर्शकों को शो से बांधे रखता है. अभी तक शो में अरबाज़ खान, करिश्मा तन्ना, डेज़ी शाह, वरुण शर्मा जैसे कई मेहमान नजर आ चुके हैं.

अब ‘रागिनी एमएमएस’ स्टार के साथ एक मजेदार चैट के लिए शो में शामिल हुए ड्वेन ब्रावो उर्फ डी जे ब्रावो. अपने म्यूजिक के लिए ड्वेन ब्रावो को डीजे ब्रावो के नाम से भी जाना जाता है. डीजे ब्रावो का नया गाना म्‍यूजिक चार्ट पर राज कर रहा है. वहीं अब डीजे ब्रावो एक और सॉन्‍ग बना रहे हैं जिसके टाइटल का नाम है- “नंबर 7.”

इस बारे में बात करते हुए डीजे ब्रावो ने कहा- “मैं नंबर 7 नामक एक गीत पर काम कर रहा हूं. यह एक विशेष गीत है, जो केवल एमएस धौनी के लिए है. मैं यह गीत उनके करियर, उनकी उपलब्धि और प्रेम के आधार पर लिखने वाला हूं, जो हम सभी क्रिकेटर्स उनसे करते हैं, इसलिए इस गाने का शीर्षक गाना नंबर 7 है.’

वहीं उनके बारे में बात करते हुए सनी लियोनी ने कहा,’ ड्वेन एक मजेदार इंसान हैं, वह बहुत सकारात्मक हैं और मेरे पास अपने शो पर उनसे बात करने का बहुत अच्छा समय है. उनका सकारात्मक रवैया आपको इन दुख की घड़ी में मुस्‍कान देता है.”

Also Read: Sunny Leone ने डायपर को बनाया मास्क, तो फैंस बोले- वाह ! क्या आइडिया है

शो में, लॉकडाउन के बीच में काम करने को लेकर भी उन्‍होंने बातें की. साथ ही डीजे ब्रावो ने कहा कि वह अपने बेटे को बेहद मिस कर रहे हैं जो इस वक्‍त अटलांटा में फंसा है. जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा, वो उनसे मिलने जायेंगे. बता दें कि सनी लियोनी और डीजे ब्रावो ने कोरोना गाने पर मजेदार डांस मूव्स भी किए.

बता दें कि, सनी लियोनी लॉकडाउन के दौरान अपने तीन बच्चों – बेटी निशा और दो बेटे नोह एवं अशर- को घर में ही पढ़ाने में अपना पूरा ध्यान लगा रही है. लियोनी ने बताया कि यह मुश्किल काम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया है जो कुछ घंटों में पूरी हो जाती है और यह गतिविधि पर निर्भर करती है. इससे निशा को एक आधार मिलता है और वह पढ़ पाती है और चीजों को समझती है जो समान्यत: वह स्कूल में करती.”

Exit mobile version