Look back 2024: साल 2024 खत्म होने में अब गिनती के दिन बचे हुए हैं. इस गुजरते हुए साल में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें, तो सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में फिल्मों की गिनती दो का आंकड़ा भी नहीं छू पायी है. आइये जानते हैं कि इस साल किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कमाई और कौन-सी फिल्में लागत भी नहीं वसूल पायीं. बॉलीवुड के सालाना लेखा-जोखा पर उर्मिला कोरी की विशेष रिपोर्ट.
हॉरर कॉमेडी की धूम
यह साल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के नाम रहा है, यह कहना गलत न होगा. इस साल की गिनी-चुनी सुपरहिट फिल्मों में दो नाम हॉरर कॉमेडी जॉनर के ही हैं. अमर कौशिक निर्देशित फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म बनकर उभरी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 605.8 करोड़ रुपये की गाढ़ी कमाई की है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 840 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘भूल भुलैया 3’थी. फिल्म ने 268.20 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड 405 करोड़ 41 लाख रुपये की कमाई की है. हॉरर-कॉमेडी जॉनर इस साल लोगों को इतना भाया कि 30 करोड़ के बजट में बनी और शरवरी, अभय वर्मा जैसे युवा चेहरों से सजी ‘मुंज्या’ ने भी टिकट खिड़की पर 105. 3 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया. हॉरर जॉनर भी दर्शकों को खूब भाया हॉरर-कॉमेडी ही नहीं, हॉरर जॉनर को भी इस साल लोगों ने खूब पसंद किया. अजय देवगन और माधवन स्टारर गुजराती फिल्म के रीमेक ‘शैतान’ ने टिकट खिड़की पर 150.1 करोड़ की कमाई कर खुद को सुपरहिट फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया. सिर्फ यही नहीं, इस साल री रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ इस बार लोगों को ज्यादा डराने में कामयाब हुई थी. यह फिल्म करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन उस फिल्म के बजाय री रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ लोगों की पसंद आयी. इस फिल्म ने 40.6 करोड़ रुपये की कमाई इस बार की, जबकि इससे पहले यह फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो उसने 27.1 करोड़ की ही कमाई की थी.
साउथ की फिल्मों का दबदबा रहा बरकरार
पिछले दो सालों से टिकट खिड़की पर बॉलीवुड, साउथ सिनेमा से हारी हुई बाजी जीतता नजर आ रहा था, लेकिन ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने एक बार फिर बाजी साउथ की फिल्मों के नाम कर दी है.पुष्पा 2 की आंधी फिल्म के चौथे हफ्ते रिलीज के बाद भी बरकरार है.1157. 35 करोड़ की कमाई फिल्म ने भारत में अब तक कर ली है. वैसे इस साल बॉक्स ऑफिस पर सराही गयी साउथ की फिल्मों में हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का नाम भी शामिल है. बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण सहित अपने स्टार कलाकारों के साथ फिल्म ने अपने भव्य दृश्यों और गहन कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल रही. इससे पहले जनवरी महीने में रिलीज हुई इन फिल्मों के साथ ‘हनुमान’ फिल्म का नाम साल की शुरुआत में खूब चर्चा में था. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी कुल लागत का 6 गुना बॉक्स ऑफिस पर वसूल किया. इस फिल्म से डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत हुई है.
बायोपिक का जादू रहा बेअसर
साल 2023 की बायोपिक फिल्म ‘12वीं फेल’ की चर्चा अभी तक थमी नहीं है. इस साल भी कई बायोपिक फिल्में और रियल घटनाओं पर आधारित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर दस्तक दी, लेकिन इस साल बायोपिक फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया है. यह कहना गलत न होगा. सैयद अब्दुल रहीम की अजय देवगन स्टारर बायोपिक फिल्म ‘मैदान’ 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट की फिल्म थी, लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 63.4 का ही कलेक्शन कर पायी. अजय देवगन की ही फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रियल घटना पर आधारित थी और इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर और बेहाल रहा. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 13.6 करोड़ ही कमाई कर पायी थी. अजय की तरह ही अक्षय कुमार की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘सरफिरा’ का भी बॉक्स ऑफिस हश्र रहा. फिल्म ने 29. 41 की ही कमाई की, जबकि बजट 80 करोड़ के पार था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पायी, जबकि फिल्म का बजट 20 करोड़ था. कार्तिक आर्यन की पैराओलिंपिक में इतिहास रचने वाले मुरलीधर पेटकर की कहानी ‘चंदू चैंपियन’ भी दर्शकों को खुद से नहीं जोड़ पायी. फिल्म का बजट 150 करोड़ था, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 87. 25 करोड़ के आंकड़े तक ही पहुंच पायी थी. बायोपिक फिल्मों में राजकुमार राव की श्रीकांत ही एकमात्र दर्शकों को पसंद आयी थी 35 करोड़ के बजट में बनी 47. 94 करोड़ की कमाई सिर्फ भारत में कर डाली थी.
‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ साबित हुईं ये फिल्में
बड़े स्टार्स, बड़े बजट, लेकिन मामला फिर भी फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पायी. इस फेहरिस्त में कई नाम हैं, जिसमें सबसे पहला नाम अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया’ का रहा है. फिल्म का बजट 350 करोड़ का था, जबकि फिल्म ने टिकट खिड़की पर मात्र 64.70 की कमाई की थी. रोहित शेट्टी की आधे दर्जन से भी अधिक सुपरस्टार्स से सजी ‘सिंघम अगेन’ ने टिकट खिड़की पर 250 करोड़ की कमाई की है, लेकिन इंडस्ट्री के जानकर इस फिल्म को सुपरहिट तो छोड़िये हिट भी मानने को तैयार नहीं है, क्योंकि फिल्म का बजट 400 के करीब था. आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म ‘जिगरा’भी टिकट खिड़की पर दमखम नहीं दिखा पायी. फिल्म का बजट 100 करोड़ था, जबकि फिल्म वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में भी 56.93 का आंकड़ा तक ही पहुंच पायी थी.250 के बजट में बनी कमल हसन की इंडियन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड में भी 150 की ही कमाई की थी. जूनियर एन टी आर की फिल्म देवरा पार्ट वन का हश्र भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा ही रहा.25 दिसंबर को वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन की चर्चा जमकर हुई,लेकिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर पानी भी नहीं मांगा. फिल्म से साउथ की स्टार डायरेक्टर एटली का नाम भी जुड़ा था, जो फिल्म के प्रेजेंटर थे.