Look Back 2024: टीवी के इन विवादों ने सोशल मीडिया पर मचाया था तहलका, तीसरे वाले पर भड़के थे नेटिजन्स
Look Back 2024: साल 2024 टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा. हालांकि कुछ ऐसे विवाद भी रहे, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.
Look Back 2024: टीवी इंडस्ट्री में आए दिन कोई न कोई विवाद होता हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरता है. इसमें शो से किसी एक्टर को निकालने से लेकर कैट फाइट तक शामिल है. आज हम आपको साल 2024 के कुछ विवाद बताएंगे, जो काफी लाइमलाइट में रही थी. इसमें रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा के चौंकाने वाले खुलासे से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पलक सिधवानी को अचानक निकाला जाना.
रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने लगाया आरोप
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए. जिसमें अश्विन वर्मा के साथ उनका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर शामिल है. इन आरोपों से सोशल मीडिया में हंगामा मच गया, जिसके बाद रूपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया.
दलजीत कौर और निखिल पटेल की टूटी शादी
दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी 1 साल के भीतर ही टूट गई. एक्ट्रेस ने निखिल पर कई आरोप भी लगाए. जिसमें किसी दूसरी लड़की संग अफेयर शामिल है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति शादी को लीगल नहीं मानते हैं.
खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर असिम रियाज का हंगामा
बिग बॉस 13 फेम असिम रियाज स्टंट रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बने थे. हालांकि एक्टर ने सेट पर खिलाड़ियों से लेकर होस्ट रोहित शेट्टी तक से बुरा व्यवहार किया. जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
पलक सिंधवानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर लगाए थे आरोप
पलक सिधवानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर कई तरह के आरोप लगाए थे. उन्होंने शो छोड़ने के बाद कहा कि असित कुमार मोदी ने उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी. पलक ने यह भी कहा कि सेट पर उनके 10 मिनट के शेड्यूल के लिए भी उन्हें पूरा दिन बैठाया जाता था. उनके तबीयत को लेकर भी खिलवाड़ किया गया.
राजन शाही ने शहजादा धामी को निकाला था शो से
ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता राजन शाही ने कथित तौर पर अभिनेता शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से रातों-रात निकाल दिया था. इस मामले ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. शाही ने अनप्रोफेशनलिज्म और दुर्व्यवहार का हवाला दिया.
Also Read- Look Back 2024: साल 2024 में OTT पर रहा इन वेब सीरीज का दबदबा, IMDb पर मिली सॉलिड रेटिंग